राखी सावंत ने सोनाली फोगाट की मौत को लेकर कई राज खोले हैं। राखी और सोनाली दोनों ‘बिग बॉस 14’ में साथ में थे, जहां उनकी अच्छी बॉन्डिंग थी।
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने सोनाली फोगाट की मौत को लेकर कहा, ‘देखिये जब मुझे पता चला था तो डे 1 से मुझे मर्डर ही लग रहा था। सोनाली जी का मर्डर ही हुआ है। बिग बॉस में बहुत अच्छा वक्त बिताया है मैंने। उनकी जान थी उनकी बेटी और जो उनके PA (सुधीर सांगवान) थे, वो टकलू, वो हमें बताती थी कि वो उसके प्यार में थी। और वो PA भी थे और दोस्त भी थे, अब वो नहीं है तो मुझे बताना अच्छा भी नहीं लगता। बहुत गलत बात है। हार्ट अटैक उनको आया ही नहीं। अभी क्या है वो CBI और पुलिस देखे।’
‘मैं उससे 10 बार मिली थी, वो मुझे क्रिमिनल लगता था’
इसके बाद राखी सावंत आगे कहती हैं, ‘मैंने वीडियो देखा था, उसके कपड़े भी हटा दिए गए थे। मैं बहुत शॉक्ड थी, लेकिन मैं दुबई में थी। वो अपनी बेटी से बहुत ज्यादा प्यार करती थी। मैं ट्रॉमा में थी। मैं बीजेपी से रिक्वेस्ट करती हूं कि उन लोगों के खिलाफ एक्शन लें, जिसने उसका मर्डर किया है। उस टकले (सुधीर सांगवान) ने उनकी बेटी को अनाथ कर दिया। मुझे डे 1 से उसपे शक था, मैं 10 बार उससे मिली हूं। जितनी बार देखती थी, उतनी बार गुस्सा आता था। मैं सोनाली फोगाट से पूछती थी कि वो कौन है। वो कहती थी कि कोई नहीं, मेरा PA है और हम एक-दूसरे को पसंद करते हैं। उसकी शक्ल से मुझे वो क्रिमिनल लगता था। आज वो सच हो गया। मुझे बुरा फील हो रहा है।’
अर्शी खान ने सोनाली के लिए लगाई न्याय की गुहार
इससे पहले अर्शी खान, जोकि बिग बॉस 14 में थीं, उन्होंने भी सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत पर दुख जताया था। साथ ही सोनाली के लिए न्याय की गुहार भी लगाई थी। ईटाइम्स से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था, ‘सिर्फ बिग बॉस के दौरान ही नहीं, बल्कि शो के बाद भी हम एक-दूसरे के साथ रहे हैं। हमने काफी वक्त बिताया था। उसने मुझे मां की तरह प्यार-दुलार किया था और अक्सर कहती थी कि तूम उमर में बड़ी है, हरकतों में नहीं। मैं जब भी शूटिंग के लिए जाती थी तो वो मुझ पर नजर रखती थी। वो मेरी और मेरी सलामती के लिए प्रोटेक्टिव थी।’
सोनाली की मौत के मामले में 5 लोग गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, सोनाली फोगाट के PA ने 12 हजार रुपये में ड्रग्स खरीदा था और उसे पानी में मिलाकर पिलाया था। इसके बाद सोनाली असहज महसूस करने लगी थीं और देखते ही देखते उनकी तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई। इस मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।