Sonipat: युवती के बयान पर धर्म विशेष के युवक पर दुष्कर्म का केस दर्ज, धर्म बदलने के लिए दबाव डालने का भी आरोप

युवती को नशे में प्रयोग होने वाली दवा देकर धर्म विशेष के युवक ने शादी की थी। पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों ने गन्नौर थाना में नारेबाजी की।

सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली की युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर शादी करने व दुष्कर्म करने के मामले में असंतुष्ट विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल समेत अन्य हिंदू संगठनों ने बुधवार को थाना गन्नौर में विरोध प्रदर्शन किया। आरोप है कि पुलिस प्रशासन ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने युवती के बयान दर्ज कर धर्म विशेष के युवक के खिलाफ दुष्कर्म, नशीला पदार्थ खिलाने व अन्य पर षड्यंत्र का मुकदमा दर्ज कर लिया।

मंगलवार रात को युवती की तरफ से धर्म विशेष के युवक पर अपना धर्म मानने का दबाव बनाने व गलत काम करने के आरोप लगाने के बाद कार्रवाई नहीं होने पर हिंदू संगठनों ने बुधवार को रोष जताया। उन्होंने कहा कि थाना गन्नौर पुलिस ने रात को उन्हें थाना बड़ी में भेज दिया था।

वहां पर थाना बड़ी पुलिस ने दिल्ली के भलस्वा डेयरी थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज होने की बात कहकर वहीं कार्रवाई के लिए भेज दिया गया। लेकिन वहां भी कार्रवाई करने की बजाय पीड़िता को पुलिस ने परिजनों के हवाले कर और दुष्कर्म का मामला थाना गन्नौर दर्ज में करवाने की बात कही। जिस पर वह बुधवार को पीड़िता को लेकर दोबारा थाना गन्नौर में पहुंचे और पुलिस के रवैये के खिलाफ नारेबाजी की।

थाने में गन्नौर नपाध्यक्ष अरुण त्यागी, गन्नौर व्यापार मंडल के प्रधान शेखर चंद जैन, भूषण हसीजा सहित विभिन्न संगठनों के सदस्य भी पहुंचे और थाना प्रभारी कर्मजीत से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली। इस पर गन्नौर थाना प्रभारी कर्मजीत ने उन्हें आश्वासन दिया कि पुलिस पीड़िता के बयान दर्ज करवा रही है। पीड़िता के बयान पर बुधवार रात को पुलिस ने धर्म विशेष के युवक पर दुष्कर्म व नशीला पदार्थ खिलाने व छह-सात अन्य पर षड्यंत्र का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह था मामला
दिल्ली की युवती ने गन्नौर में बादशाही रोड क्षेत्र निवासी धर्म विशेष के युवक पर उसे पानी में कोई पदार्थ मिलाकर पिलाने के बाद अपने साथ लेकर आने का आरोप लगाया था। युवती का आरोप था कि वह घर से रुपये व जेवर लेकर आई थी। पीड़िता का आरोप है कि इस बीच युवक ने उसके साथ गलत काम किया। उसे नशे में प्रयोग होने वाली गोली खिलाकर खुद शादीशुदा होते हुए भी उससे कोर्ट मैरिज कर ली थी। उस पर धर्म बदलने का दबाव डालने लगा था।

पुलिस ने कार्रवाई करने से मना नहीं किया था। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में ठोस कार्रवाई की जाएगी। -इंस्पेक्टर कर्मजीत , थाना प्रभारी गन्नौर