बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लोगों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं. जिन्होंने हाल ही में असम बाढ़ प्रभावित लोगों को उनकी सूद चैरिटी फाउन्डेशन के द्वारा राहत सामग्री दी गई. उन्होंने कराटे चैंपियन अमृतपाल कौर की भी मदद की थी. जिन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर सोनू सूद को समर्पित किया है.
एक इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, अभिनेता ने हाल ही में कौर से मुलाकात की, जिन्होंने 2019 दक्षिण एशियाई चैम्पियनशिप में एक गोल्ड मेडल समेत भारत के लिए कई पदक जीते हैं.
कराटे चैंपियन ने इंस्टाग्राम पर सोनू से अपनी मुलाकात की एक झलक साझा करते हुए लिखा “मेरे सेवियर सोनू सर से मुलाकात की. जिन्होंने 2 साल पहले मेरी मदद की थी. ऑल इंडिया कराटे चैंपिययनशिप का यह स्वर्ण मैं आपको समर्पित करती हूं सर. मेरे लिए खड़े होने के लिए शुक्रिया सर. आपकी मदद के बिना यह संभव नहीं था. धन्यवाद सर.”
सोनू सूद ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अपनी हालिया मुलाकात के दौरान क्लिक की गई तस्वीर शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है. जिसमें सोनू सूद और कराटे चैंपियन को गोल्ड मेडल दिखाते हुए देखा जा सकता है.
अमृतपाल कौर के बारे में बात करते हुए और कैसे उन्होंने अतीत में उनकी मदद की, सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर लिखा “जब आप दूसरों के जीवन में आपके द्वारा किये गए सकारात्मक प्रभाव को देखते हैं, तो यह आपके जीवन को और भी सार्थक बनाता है. मैं अमृतपाल से 2 साल पहले मिला था. जब उसे तत्काल एक घुटने की सर्जरी की आवश्यकता थी. उसके बड़े सपने थे, लेकिन परिस्थितियों उसके लिए रूकावट बन रही थीं. उसे वहां तक पहुंचने में मदद करना मेरे जीवन के सबसे बड़े सम्मानों में से एक था. और आज उसके हाथ में यह मेडल देखना यह सम्मान और भी अधिक मूल्यवान हो गया है.”
एक्टर ने आगे बताया कि अखिल भारतीय कराटे चैंपियनशिप में अमृतपाल कौर ने विरोधियों को एक भी अंक दिए बिना गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वह जल्द ही बर्मिंघम में होने वाली कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं. और उन्हें यकीन है कि वह देश का नाम रोशन करेंगी.
गौरतलब है कि सोनू सूद लगातार समाज और देश में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे रहते हैं. फिर वो कोरोना काल में गरीब और मजदूर परिवार की मदद रही हो या बिहार में चार पैरों और चार भुजाओं वाली बच्ची की सर्जरी में मदद रही हो. एक्टर हमेशा अपनी दरियादिली से सभी का दिल जीतते आए हैं.