फ्री मिलेगी ऑनलाइन कोचिंग
सोनू सूद का चैरिटी फाउंडेशन डिवाइन इंडिया यूथ इनिशिएटिव (DIYA) के साथ मिलकर यह कोचिंग चला रहा है। संभवम स्कॉलरशिप में सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले लोगों को मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। इसमें कुछ खास लोगों का ही चुनाव होगा जिन्हें भारत के टॉप सिविल सर्विस कोचिंग इंस्टीट्यूट की फ्री ऑनलाइन कोचिंग मिलेगी। इस प्रोग्राम का लाभ सबसे ज्यादा उन लोगों को होगा जो बेहद महंगी सिविल सेवा की कोचिंग का खर्च नहीं उठा सकते हैं।
दूसरे साल में आ गया है यह प्रोग्राम
संभवम स्कॉलरशिप का यह दूसरा साल है। इसके बारे में बात करते हुए DIYA के मनीष कुमार सिंह ने कहा, ‘हमें खुशी है कि हम सोनू सूद के साथ पार्टनरशिप कर रहे हैं। इस पहल के जरिए हमें उम्मीद है कि हम आईएएस की तैयारी करने वाले कमजोर तबके के लोगों की मदद करेंगे ताकि वह मजबूती से खड़े होकर देश के विकास और राष्ट्र निर्माण में मदद के लिए इस कठिन परीक्षा को पास कर सकें।’
सोनू सूद ने भी प्रोग्राम के बारे में की बात
इस प्रोग्राम के बारे में सोनू सूद ने कहा, ‘इस पहल का उद्देश्य आईएएस की परीक्षा में बैठने वाले हर अभ्यर्थी को समान अवसर प्रदान करना है चाहे वह किसी भी आर्थिक बैकग्राउंड से ताल्लुक रखता हो। इसके जरिए हम आईएएस अभ्यर्थियों को ज्ञान देना चाहते हैं और आज के समय पर ज्ञान ही ताकत है।’
अब इस फिल्म में नजर आएंगे सोनू
वर्क फ्रंट की बात करें तो Sonu Sood पिछली बार अक्षय कुमार के लीड रोल वाली फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में नजर आए थे जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह औंधे मुंह गिर गई थी। अब जल्द ही सोनू सूद फिल्म ‘फतेह’ में नजर आएंगे। इसके अलावा वह साउथ की भी कुछ फिल्मों में काम कर रहे हैं।