Sony Zee Merger : बिकेंगे आपके पसंदीदा चैनल जी क्लासिक, जी एक्शन और बिग मैजिक, जानिए क्या है वजह

Sony Zee Merger : सोनी और जी ने बिग मैजिक (Big Magic), जी एक्शन (Zee Action) और जी क्लासिक (Zee Classic) चैनल्स को बेचने के लिए स्वेच्छा से सहमति व्यक्त की है। सीसीआई ने चार अक्टूबर को कहा था कि उसने प्रस्तावित जी-सोनी विलय सौदे को मंजूरी दे दी है।

Big Magic Zee Action and Zee Classic
बिकने वाले हैं लोगों के पसंदीदा मूवी चैनल्स

नई दिल्ली : मीडिया समूह सोनी (Sony) और जी (Zee) तीन हिंदी चैनल्स को बेचना चाहते हैं। ये चैनल बिग मैजिक (Big Magic), जी एक्शन (Zee Action) और जी क्लासिक (Zee Classic) हैं। सोनी और जी ने इन चैनल्स को बेचने के लिए स्वेच्छा से सहमति व्यक्त की है। दोनों कंपनियों ने प्रस्तावित विलय समझौते से जुड़ी संभावित प्रतिस्पर्धा रोधी चिंताओं को देखते हुए यह निर्णय लिया है। उन्होंने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) को अपना प्रस्ताव पेश किया था और चार अक्टूबर को कुछ संशोधनों के बाद इस समझौते को मंजूरी दे दी गई थी।
दोनों कंपनियां हुईं सहमत
सीसीआई ने मंजूरी देने के तीन सप्ताह से अधिक समय बाद बुधवार को अपने 58 पन्नों के विस्तृत आदेश को सार्वजनिक कर दिया। आदेश के अनुसार, दोनों कंपनियां हिंदी मनोरंजन चैनल बिग मैजिक को बेचने पर सहमत हो गई हैं। दोनों ने हिंदी फिल्म चैनल जी एक्शन और जी क्लासिक को भी बेचने पर सहमति व्यक्त की है।

प्रतिस्पर्धा पर पड़ता बुरा असर
सीसीआई की प्रथम दृष्टया राय के बाद दोनों कंपनियां प्रस्तावित सौदे में संशोधन के लिए स्वेच्छा से इसलिए सहमत हुई हैं। क्योंकि इस सौदे से प्रतिस्पर्धा पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। एक निश्चित सीमा से अधिक के सौदों के लिए अनिवार्य रूप से सीसीआई की मंजूरी चाहिए होती है। नियामक बाजार में निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करना चाहता है।

जी-सोनी विलय को 4 अक्टूबर को मिली थी मंजूरी

सीसीआई ने चार अक्टूबर को कहा था कि उसने प्रस्तावित जी-सोनी विलय सौदे को मंजूरी दे दी है। इसकी घोषणा पिछले साल सितंबर में की गई थी। संबंधित बाजारों में उचित प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करने के लिए नियामक ने तीन चैनलों को खरीदने से पहले संबंधित खरीदार द्वारा पूरी की जाने वाली विभिन्न जरूरतों को भी अनिवार्य कर दिया है।