नगर निगम सोलन लोक मित्र केंद्रों के जरिये, बिलों का पैसा ऑनलाइन जमा करवाने की तैयारी कर रहा है। इन केंद्रों में ,आम जनता नगर निगम के विभिन्न बिलों जैसे कंजरवेंसी कर, गारबेज शुल्क, पानी का बिल सहित अन्य बिलों का पैसा आसानी से जमा करवा सकेंगे। शहर के विभिन्न वार्डों से कार्यालय आने वाले लोगों के लिए ,निगम में ऑनलाइन पैसा जमा करवाने की सुविधा नगर निगम उपलब्ध कराने जा रही हैं।
नगर निगम के डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा ने बताया कि नगर निगम बनते ही , उनका एक विजन था कि नगर निगम में ऑनलाइन बिल और टैक्स जमा जमा करवाया जा सके। इसके लिए नगर निगम द्वारा कई एजेंसियों से बात चल रही है। उन्होंने बताया कि अभी विभिन्न एजेंसियों के कार्य प्रदर्शन को देखा जा रहा है उसके बाद ही एजेंसी को फाइनल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन बिल जमा हो सके इसके लिए एक बैंक से भी बातचीत चल रही है उन्होंने कहा कि जिस भी एजेंसी और बैंक का प्रस्ताव सबसे बेहतर होगा उसे यह सुविधा देने का मौका दिया जाएगा।