The people of ward 13 and 14 reached the door of DC regarding the problem of road in the bypass, demanding to give way soon.

जल्द ही शहरवासी घर बैठे पानी और टैक्स के बिलों का ऑनलाइन कर सकेंगे भुगतान : राजीव कौड़ा

नगर निगम सोलन  लोक मित्र केंद्रों के जरिये, बिलों का पैसा ऑनलाइन जमा करवाने की तैयारी कर रहा है। इन केंद्रों में ,आम जनता नगर निगम के विभिन्न बिलों जैसे कंजरवेंसी कर, गारबेज शुल्क, पानी का बिल सहित अन्य बिलों का पैसा आसानी से जमा करवा सकेंगे। शहर के विभिन्न वार्डों से कार्यालय आने वाले लोगों के लिए ,निगम में ऑनलाइन पैसा जमा करवाने  की सुविधा नगर निगम उपलब्ध कराने जा रही हैं।

नगर निगम के डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा ने बताया कि नगर निगम बनते ही , उनका एक विजन था कि नगर निगम में ऑनलाइन बिल और टैक्स जमा  जमा करवाया जा सके।  इसके लिए  नगर निगम द्वारा कई एजेंसियों से बात चल रही है। उन्होंने बताया कि  अभी  विभिन्न एजेंसियों के  कार्य प्रदर्शन को देखा जा रहा है  उसके बाद ही एजेंसी को फाइनल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन बिल जमा हो सके इसके लिए एक बैंक से भी बातचीत चल रही है उन्होंने कहा कि  जिस भी एजेंसी और बैंक का प्रस्ताव सबसे बेहतर होगा उसे  यह सुविधा देने का मौका दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अगले  कुछ महीनों में  एक बेहतर सुविधा नगर निगम शहर की, जनता को देने वाला है। राजीव कौड़ा ने कहा कि नगर निगम प्रशासन इन दिनों, रॉ डाटा कंपाइल कर रहा है ताकि उसे ऑनलाइन चढ़ाया जा सके उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन  शहर की जनता को  एक अच्छी वेबसाइट देखकर ऑनलाइन बिल जमा करवाने की  सुविधा देना चाह रहा है जिसके लिए आवश्यक कार्रवाई अमल में लायी जा रही हैं ।