गैर शिक्षकों के पदों की भर्ती के लिए छंटनी परीक्षा की तिथियां तय

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने गैर शिक्षकों के विभिन्न पदों की छंटनी परीक्षा की संभावित तिथियां जारी की हैं। छंटनी परीक्षाएं नवंबर और दिसंबर में होंगी। विश्वविद्यालय की भर्ती शाखा की ओर से भर्ती की लिखित परीक्षाओं के जारी शेड्यूल के अनुसार एक जून 2020 और 4 जनवरी, 2022 को विज्ञापित किए जेओए (आईटी) के पदों के लिए लिखित छंटनी परीक्षा 8 नवंबर को संभावित है। एक जून, 2020 और 4 जनवरी, 2022 को विज्ञापित ड्राइवर (एच/वी व एल/वी) के पद के लिए लिखित परीक्षा  12 नवंबर, लॉ ऑफिसर के पदों के लिए 10 दिसंबर और 7 दिसंबर, 2020 को विज्ञापित जूनियर इंजीनियर (ऑटो) के पदों के लिए 10 दिसंबर को परीक्षा होगी। एक जून, 2020 और 4 जनवरी, 2022 को विज्ञापित जेओए (अकाउंट्स) के पदों और विवि मॉडल स्कूल में जेबीटी शिक्षक के पदों के लिए लिखित परीक्षा 10 दिसंबर को करवाई जाएगी। छंटनी परीक्षाओं का संभावित शेड्यूल विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड  विवि ऑनलाइन यूजर आईडी पर उपलब्ध करवाएगा।

शिक्षकों के पदों के लिए साक्षात्कार की तिथियां जारी
विश्वविद्यालय ने विभिन्न विभागों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर (शिक्षकों) के पद भरने के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया का संभावित शेड्यूल जारी किया है। डाटा साइंस व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय के लिए साक्षात्कार 27 और 28 अक्तूबर को होंगे। मनोविज्ञान विषय के साक्षात्कार 29 अक्तूबर, लाइफ लांग लर्निंग विषय के साक्षात्कार 30 अक्तूबर, विजुअल आर्ट/परफॉर्मिंग आर्ट/ म्यूजिक विषयों में शिक्षकों के पदों की भर्ती के लिए 14 और 15 नवंबर को साक्षात्कार की तिथि तय की गई है। विवि के कुलसचिव ने उम्मीदवारों से भर्ती प्रक्रिया से संबंधित अपडेट वेबसाइट पर नियमित रूप से देखने को कहा है।

एलएलएम की प्रवेश परीक्षा 29 को
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने एलएलएम कोर्स में सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए 29 अक्तूबर को प्रवेश परीक्षा करवाने का निर्णय लिया है। यह परीक्षा दोपहर 2 बजे होगी।