टीम इंडिया शुक्रवार को दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी.
नई दिल्ली: एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले से लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 तक टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब रहा. टी20 विश्व कप नजदीक है और कई पूर्व दिग्गज भारत के खराब प्रदर्शन से चिंतित हैं. टीम इंडिया एशिया कप में पहले पाकिस्तान और श्रीलंका से हारी और फिर टी20 सीरीज में उन्हें ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने टीम इंडिया को एकजुट होकर प्रदर्शन करने की सलाह दी है.
सौरव गांगुली ने कोलकाता में एक प्रमोशनल कार्यक्रम के इतर कहा, ‘भारत की शीर्ष क्रिकेट संस्था भारतीय टीम के प्रदर्शन से चिंतित है. अगर टीम इंडिया को आगामी टी20 वर्ल्ड कप जीतना है तो एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा. कोहली, राहुल , हार्दिक, सूर्यकुमार यादव सहित गेंदबाजों को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा. सिर्फ एक या दो खिलाड़ियों के दम पर हम विश्व कप नहीं जीत सकते. मैंने टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से बात की है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि आगामी मैचों में टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी.’
गांगुली ने आगे कहा, ‘मैं शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले में नागपुर में मौजूद रहूंगा. मुझे उम्मीद है कि दूसरे मुकाबले में हम जरूर जीतेंगे. टी20 विश्व कप से 2 हफ्ते पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंचेगी, जहां वह पर्थ में अभ्यास करेगी.’
बता दें कि टी20 विश्व कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो रही है. भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. इस मुकाबले में भारत पिछले साल टी20 विश्व कप में मिली 10 विकेट से हार का बदला जरूर लेना चाहेगा. हाल में टीम इंडिया ने कई मैच गवाएं हैं, लेकिन अगर हम रोहित शर्मा की कप्तानी पर नजर डालें तो उन्होंने 82 प्रतिशत मैचों में जीत दिलाई है.