South Actresses Comeback After Marriage: बॉलीवुड से लेकर साउथ तक में ऐसी कई हीरोइनें हैं, जिन्होंने शादी के बाद से एक्टिंग की दूरियां बना ली थी. मगर बाद में उन्होंने फिल्मों में वापसी भी की है. इसमें ज्योतिका से नजरिया नाजिम तक साउथ की कई ऐसी हीरोइनें रही हैं, जिन्होंने शादी और प्रेग्नेंसी के बाद फिल्मों से दूरी बनाई मगर कुछ समय के बाद पर्दे पर जोरदार वापसी की है.
आसिनसाउथ एक्ट्रेस आसिन (Asin) बॉलीवुड की भी पॉपुलर हीरोइन हैं. उन्होंने ‘गजनी’, ‘शिवमनी’, ‘अम्मा नन्ना आई तमिल अम्माई’, ‘दशावतारम’ और वेंकेटश, नागार्जुन समेत कमल हासन जैसे सितारों के साथ काम किया है. एक्ट्रेस ने शादी के बाद एक्टिंग से दूरियां बना ली. उनका करियर जब पीक पर था तो उन्होंने माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा से 2016 में शादी कर ली थी. इनकी एक बेटी अरीन है, जिसने 2017 में जन्म लिया था. एक्टिंग से दूरियां बनाने से पहले उन्होंने एक स्टेटमेंट भी सोशल मीडिया पर जारी किया था.
नम्रता शिरोडकरबॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) मिस इंडिया टैग अपने नाम कर चुकी हैं. उन्होंने बॉलीवुड और साउथ में ढेरों प्रोजेक्ट्स पर काम किया है. तेलुगू फिल्म ‘वामसी’ के दौरान उन्हें एक्टर महेश बाबू से प्यार हो गया था. फिर दोनों ने शादी कर ली थी. इसके बाद उन्होंने अपना करियर छोड़ दिया था और अपने पति को सपोर्ट करने लगीं. वो अपने ससुराल वालों और बच्चों का ध्यान रखती हैं. इनके दो बच्चे सितारा और गौतम हैं.
ज्योतिकाएक्ट्रेस ज्योतिका (Jyothika) जब Kaakha Kaakha की शूटिंग कर रही थीं तो उनका करियर भी पीक पर था और इसी दौरान वो एक्टर सूर्या के प्यार में पड़ीं. इशके बाद 2006 में उन्होंने शादी कर ली और एक्टिंग से दूरियां बना ली. इसके बाद 13 साल बाद उन्होंने एक्टिंग में एक बार फिर से वापसी की. शादी के बाद उन्होंने पूरी तरह से ब्रेक ले लिया था और दो बच्चों को जन्म देने के बाद 2015 में उन्होंने ’36 Vayathinile’ से कमबैक किया था. उन्होंने महिला प्रधान फिल्म से वापसी करने का फैसला किया था और उनकी एक्टिंग को दर्शकों की ओर से शानदार रिस्पांस मिला था.
जेनेलिया डीसूजाएक्ट्रेस जेनेलिया डीसूजा (Genelia D’Souza) बॉलीवुड और साउथ की फेमस हीरोइनों में से एक हैं. वो साउथ की पॉपुलर हीरोइनों में से एक हैं और हिंदी जगत में भी उनकी पॉपुलैरिटी किसी से कम नहीं हैं. उन्होंने 2012 में रितेश देशमुख से शादी की थी. उनके दो बच्चे रियान और राहल हैं. कुछ सालों के बाद उन्होंने एक्टिंग में कन्नड़ा फिल्म से कमबैक किया था.
भूमिका चावलाएक्ट्रेस भूमिका चावला (Bhumika Chawla) को भी बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के लिए जाना जाता है. उन्होंने भी बाकी हीरोइनों के जैसे ही एक्टिंग से शादी के बाद दूरियां बना ली थी. उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और योगा टीचर भरत ठाकुर के साथ 2007 में शादी रचाई थी. उसके बाद वो 2014 में एक बच्चे की मां बनी थीं. उन्होंने एक्टिंग से दूरियां बनाने के बाद 2020 में सपोर्टिंग रोल से कमबैक किया था.
नजरिया नजीमएक्ट्रेस नजरिया नजीम (Nazriya Nazim) ने एक्टर फहाद फासिल से तब शादी करने का फैसला किया था जब उनका करियर पीक पर था. उन्होंने 2014 में फहाद फासिल से शादी की थी. शादी के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरियां बना ली थी. फिर शादी के चार साल बाद उन्होंने मलयालम में Anjali Menon की Koode से एक्टिंग में वापसी की थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि एक्टिंग से ब्रेक लेने का फैसला उनका था और उनके हर फैसले में उनके पति ने पूरा साथ दिया है.