शक्तिपीठ ज्वालामुखी में एसपी कांगड़ा ने नवरात्र पर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
शक्तिपीठ ज्वालामुखी में आज अश्विन शरदकालीन नवरात्रो का आगाज हो गया है।आज सुबह 5 बजे कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनों को खोल दिये गए।
इसी के चलते एसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा ने आज ज्वालामुखी मन्दिर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया व सभी सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे और भारी भीड़ में सतर्क रहने के निर्देश दिए।
उसके उपरान्त उन्होंने ज्वालामुखी की दिव्य ज्योतियों के दर्शन किये और मन्दिर अधिकारी द्वारा उन्हें माता की तस्वीर स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की गई।
एसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा ने बताया कि वह नवरात्रो में माता का आशीर्वाद लेने आये हैं और श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था जांचने आये हैं।
उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं ताकि नवरात्र सुख शांति से सम्पन्न हों।उन्होंने बताया कि शक्तिपीठ ज्वालामुखी में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता है।
सीसीटीवी कैमरों से परिसर में नजर रखी जा रही है, वहीं ड्रोन की सहायता से पूरे शहर पर नजर रखी जा रही है ताकि असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके वहीं पार्किग व यातायात व्यवस्था भी चुस्त दरुस्त है।
सभी के सहयोग से नवरात्र सुख शांति से हो रहे हैं और आने वाले दिनों में भी व्यवस्था कायम रहेगी।जगह जगह लगी एलसीडी से भी हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।वही नवरात्रों में बाहरी राज्यो से पहुंच रहे श्रद्धालुओ ने भी प्रशासन की व्यवस्था को सराहा।