शाेघी के पनाेग में स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में मारपीट और देसी कट्टा दिखाकर 20 हजार लूटने के मामले में तीन लाेगाें काे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।एसपी शिमला मोहित चावला ने साेमवार काे पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमें बीते 17 जुलाई को इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई। पुलिस की ओर से आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमें बनाई। शिकायतकर्ता की ओर से बताए गए हुलिए और पते के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रशांत धर्माणी और सबली ठाकुर को दिल्ली से गिरफ्तार किया। जबकि एक अन्य आरोपी दीपक को गुड़गांव से पकड़ा। उनका कहना है कि प्रशांत धर्माणी बिलासपुर का रहने वाला है, जबकि सबली ठाकुर और दीपक नई दिल्ली के रहने वाले हैं।
ये था पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शोघी इलाके के पनोग में नशा मुक्ति केंद्र में काम कर रहे मुकुल ठाकुर ने पुलिस को शिकायत दी है की देर शाम जब वह नशा मुक्ति केंद्र में था तभी दो व्यक्ति वहां देसी कट्टा लेकर आए और उनके साथ गाली गलौज करने लगे। जिसमें एक आरोपी प्रशांत धर्माणी था। शिकायतकर्ता का कहना है कि आरोपियों ने उसे लात भी मारी, जो वाशिंग मशीन के शीशे पर लगा और वह टूट गया। इसके बाद उसके जेब से 20 हजार रुपए भी निकाल लिए।