एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने स्कूली छात्र छात्राओं को भविष्य में आगे बढ़ने के दिये टिप्स

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंडोल में हिमग्लोब डिजिटल टेक्नोलॉजी संस्था के सौजन्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की स्कूल प्रांगण पहुंचने के उपरांत हिमग्लोब डिजिटल टेक्नोलॉजी संस्था के एमडी विनय कुमार पराशर और स्कूल उपप्रधानाचार्य प्यार चंद द्वारा एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री का जोरदार स्वागत किया गया इस कार्यक्रम में बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य में तरक्की के लिए प्रोत्साहित किया गया।

एसपी मंडी ने सभी छात्र छात्राओं को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए ज्ञान दिया इस दौरान हिमग्लोब डिजिटल टेक्नोलॉजी संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि कार्यक्रम के चलते उन्हें पंडोल स्कूल आने का अवसर मिला जहां पर उन्होंने शिक्षकों बच्चों और स्थानीय लोगों से मुलाकात की और नशे की दलदल में डूबते जा रहे युवाओं के प्रति संवेदना प्रकट की साथ ही स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया उन्होंने कहा कि नशा एक मीठा जहर है जो इंसान को धीरे धीरे धीरे धीरे अंदर से खोखला कर देता है।

उन्होंने कहा कि आजकल बच्चे सही रास्ता को छोड़ गलत दिशा की ओर जा रहे हैं उन्होंने स्कूली बच्चों को नशे से दूर रहने की सलाह दी।एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि नशे के प्रति पुलिस ने विशेष अभियान चलाया हुआ है और जिसके माध्यम से नशा तस्करों को पकड़ा जा रहा है इस मोके पर हिमालया पावर कम्पनी के चेयरमैन जीत सिंह और इसी गांव के शहीद विकास भारद्वाज के पिता राकेश भारद्वाज को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।