सपा प्रवक्‍ता अनुराग भदौरिया की अग्रिम जमानत की याचिका खार‍िज, सीएम योगी पर अभद्र टिप्‍पणी का आरोप

Anurag Bhadauria News: समाजवादी पार्टी प्रवक्‍ता अनुराग भदौरिया को कोर्ट से एक और झटका लगा है। उन पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ और उनके गुरु महंत अवेद्यनाथ पर एक टीवी डिबेट के दौरान अभद्र टिप्‍पणी करने का आरोप है। कोर्ट ने उनकी अग्रि‍म जमानत की याचिका खारिज कर दी है। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है लेकिन उन्‍हें इसमें कामयाबी नहीं मिली है।

सपा प्रवक्‍ता अनुराग भदौरिया की अग्रिम जमानत की याचिका खार‍िज, सीएम योगी पर अभद्र टिप्‍पणी का आरोप
सपा प्रवक्‍ता अनुराग भदौरिया की अग्रिम जमानत की याचिका खार‍िज, सीएम योगी पर अभद्र टिप्‍पणी का आरोप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) व उनके गुरु को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी मामले में सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadauria) की अग्र‍िम जमानत की याचिका खारिज हो गई है। सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया को एक बार फिर कोर्ट से झटका लगा है। सपा प्रवक्ता पर टीवी डिबेट के दौरान सीएम योगी व ब्रम्हलीन महंत अवेद्यनाथ के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप है। इस मामले पुलिस ने लखनऊ स्थित उनके आवास व जिले के बाहर भी छापेमारी की है।

सीएम योगी के खिलाफ की गई टिप्पणी पर बीजेपी प्रवक्ता हीरो बाजपेयी की ओर से की गई शिकायत पर लखनऊ के हजरतगंज थाने में अनुराग भदौरिया के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। मामला सीएम योगी से जुड़ा होने के कारण पुलिस सपा प्रवक्ता की गिरफ्तारी के लिये लगातार दबिशें दे रही है। हजरतगंज एसएचओ ने बताया कि अनुराग भदौरिया की गिरफ्तारी के लिये टीमें लगी हुई है, उनकी गिरफ्तारी के लिये कई जगह छापेमारी भी की गई है। इस मामले पुलिस ने लखनऊ स्थित उनके आवास व जिले के बाहर भी छापेमारी की है।

अनुराग भदौरिया की गिरफ्तारी मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। सपा प्रवक्ता गिरफ्तारी से बचने के लिये सारे प्रयास कर रहे हैं। एक तरफ न्यायाधीश संजय शंकर पांडेय ने अनुराग भदौरिया की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी दूसरी तरफ सरकारी वकील ने कहा कि आरोपी विवेचना में सहयोग नहीं कर रहा है और लगातार फरार चल रहा है। इससे पहले अनुराग भदौरिया ने गिरफ्तारी पर रोक के लिये हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन अनुराग भदौरिया को उसमें भी कामयाबी नहीं मिली।