कंडाघाट में चल रहे किक्रेट महाकुंभ के दूसरे दिन स्पार्टन इलेवन ने जलेल इलेवन को 54 रन से हराया

शिमला ग्रामीण विधानसभा के शोघी जोन में चल रहे क्रिकेट का महाकुंभ के दूसरे दिन दो मुकाबले खेले गए।जिसमे
पहले मैच में स्पार्टन इलेवन ने जलेल इलेवन को 54 रन से हराया ओर दूसरा मैच कोटग्या ओर डिसेंट इलेवन नेहरी के बीच खेला गया जिसमें कोटग्या ने डिसेंट इलेवन नेहरी को 35 रन से हराया।पहले मैच में मुकेश और निहाल दुसरे मैच के मैन ऑफ द मैच रहे।इस प्रतियोगिता को करवाने का मकसद युवाओं को नशे से दूर रखना है।युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए शिमला ग्रामीण के शोघी जोन में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें करीब 3000 से अधिक युवा हिस्सा ले रहे हैं।बता दें कि इस प्रतियोगिता में शिमला ग्रामीण की 257 क्रिकेट टीमें भाग ले रही हैं।

बता दें कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार तीन लाख, द्वितीय पुरस्कार दो लाख नकद और इसके अलावा कई अन्य पुरस्कार भी रखे गए हैं।जिसमे मेन ऑफ टूनामेंट 50 हजार नकद,फाइनल में मेन ऑफ मैच 5 हजार नकद व बेस्ट ऑफ बॉलर,कीपर व फील्डर को 20 हजार दिए जाएंगे। वहीं इस बार महिलाओं के लिए भी रस्साकशी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें महिला मंडलो की 200 टीमें रस्साकशी के आयोजन में भाग लेंगी।सभी प्रतिभागी महिला मंडलों को पांच हजार के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।जीतने वाली महिला टीम को 20 हजार और रनर अप को 10 हजार नकद राशि प्रदान की जाएगी।