Special Assembly session called on September 17 on the occasion of "Golden Jubilee Celebrations" of Himachal Pradesh, President will be the Chief Guest, President's visit to Himachal from 16 to 20 September.

हिमाचल प्रदेश के “स्वर्ण जयंती समारोह” के उपलक्ष पर 17 सितंबर को बुलाया गया विशेष विधानसभा सत्र, राष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि, 16 से 20 सितंबर तक राष्ट्रपति का हिमाचल दौरा।

शिमला, हिमाचल प्रदेश अपने पूर्ण राज्यत्व के 50 वर्ष पूरे कर चुका है। हिमाचल के 50 वर्ष पूरे होने पर वर्ष 2021 के साल को “स्वर्ण जयंती समारोह” के रूप में मना रहा है। हिमाचल की 50 साल की यात्रा को यादगार बनाने के लिए सरकार ने कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया था। लेकिन कोरोना चलते सारे आयोजन धरे के धरे रह गए। इसी कड़ी में अब 17 सिंतबर को एक दिन का हिमाचल प्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जा रहा है।

इस सत्र में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्यमंत्री अतिथि के रूप में शिरकत करने आ रहे है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने बताया कि 17 सितंबर को हिमाचल विधानसभा में राष्ट्रपति का 1 घंटे का अभिभाषण होगा। जिसको लेकर हिमाचल विधानसभा ने तैयारियां शुरू कर दी है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का हिमाचल में 5 दिन के प्रवास का कार्यक्रम है। इस दौरान राम नाथ कोविन्द शिमला स्थित राष्ट्रपति निवास में रुकेंगे। इसी बीच 17 सितंबर को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद हिमाचल विधानसभा में आएंगे। इस सत्र में वर्तमान सदस्यों सहित पूर्व विधायकों को भी बुलाया जाएगा। वैसे राष्ट्रपति 16 सितंबर को हिमाचल आ रहे है जबकि 20 को उनके वापिस जाने का कार्यक्रम है।