Special camp to download e-epic on 6th and 7th March

ई-एपिक डाउनलोड करने के लिए विशेष शिविर 6 व 7 मार्च को

भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सोलन जिला के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 06 तथा 07 मार्च, 2021 को ई-एपिक कार्ड डाउनलोड करने के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन केसी चमन ने आज यहां दी।

केसी चमन ने कहा कि ई-एपिक कार्ड डाउनलोड करने के लिए जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के सभी 573 मतदान केन्द्रों में यह शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह शिविर उपमण्डलीय निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों तथा सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों के कार्यालयों में भी 06 व 07 मार्च को ही आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि यह शिविर उन मतदाताओं के लिए आयोजित किए जा रहे हैं जिनके नाम विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2021 में मतदाता सूची में दर्ज किए गए हैं। ई-एपिक डाउनलोड करने के लिए मतदाता सूची में मतदाता का मोबाइल नम्बर भी दर्ज होना चाहिए। ऐसे सभी मतदाताओं के ई-एपिक कार्ड बूथ स्तर के अधिकारियों के माध्यम से डाउनलोड करवाए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सोलन जिला में शत-प्रतिशत ई-एपिक डाउनलोड करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मतदाता अपना ई-एपिक वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप अथवा पोर्टल https://Voterportal.eci.gov.in तथा वैबसाईट https://www.nvsp.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला के समस्त नागरिकों, स्थानीय राजनीतिक दलों, बूथ स्तर के एजेण्टों, गैर सरकारी स्वयं सेवी संगठनों, महिला मण्डलों तथा युवक मण्डलों से आग्रह किया कि नए दर्ज हुए मतदाताओं को 06 तथा 07 मार्च को आयोजित होने वाले शिविरों में आने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि सभी अपना डिजिटिल ई-एपिक डाउनलोड कर सकें।