विकास कार्यों में राम लाल ठाकुर का विशेष योगदान-श्याम लाल गङ्गड
(सुभाष चंदेल)-प्रेस को जानकारी देते हुए ब्लॉक कांग्रेस श्री नयना देवी जी के कार्यकारी अध्यक्ष श्याम लाल गङ्गड, देस राज उपाध्यक्ष ग्राम पंचायत घ्याल, सुमन ठाकुर, परमदीप, जोगिंदर ठाकुर, श्याम लाल चौधरी ने एक संयुक्त बयान में बताया कि श्री नयना देवी जी विधानसभा के विधायक व पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर ने विभिन्न कामों के लिए सिकरोहा ग्राम पंचायत को दिए 30 लाख रु दिए हैं, इसके अलावा ग्राम पंचायत सिकरोहा में लिंक रोड गलौड के लिए 3 लाख रुपये स्वीकृत किये हैं।
इसके अलावा अनुसूचित जाति बस्ती साई के लिए 4 लाख रुपये दिए हैं। धनी राम के घर से सिकरोहा कुल तक 3 लाख रुपये की राशि आबंटित करी जा चुकी है। उन्होंने बताया हैंड पंप से हरिजन बस्ती सिलह के लिए 2 लाख रुपए चांदपुर में रास्ते के लिए 1लाख रुपए पक्का रास्ता मुनशी राम के घर से कुलदीप के घर तक डेड लाख रुपये की राशि जारी की गई है। प्राथमिक पाठशाला चांदपुर के लिए सुरक्षा दीवार हेतु एक लाख रुपये की राशि और चंबयारा तूनीघाट सडक के लिए 1 लाख रुपये की राशि दी गई है, सिलहा गाँव में पानी की स्कीम को रिपेयर के लिए 2 लाख रु और मेन रोड से घोगरु बाग के लिए 3 लाख रुपये, प्राथमिक पाठशाला चांदपुर से नाल का डोरा सडक के लिए 1 लाख रुपये, लिंक रोड पंजली से क्यार तक 1 लाख रुपये और लिकं रोड बाडनु से चकली पांलगरी जनेड तक 150000 रुपये स्वीकृति दी गई है।
इसके अलावा राम लाल ठाकुर ने पंजेल नाला पल हेतु डेड लाख रुपये, लिंक रोड चंदपुर से छेता के लिए 1लाख 25 हज़ार, युवक मंडल सिकरोहा के लिए जिम 65000 रुपये और युवक मंडल जनेड जिम के लिए 50000 रूपए स्वीकृत किये गए है। उन्होंने कहा कि अब जब चुनाव सिर पर आ चुके है तो ऐसे में भाजपा के नेता और पूर्व विधायक श्री रणधीर शर्मा लोंगो को बरगलाने का काम कर रहे है।