फेस्टिवल और चुनावी सीजन के लिए पुलिस की खास तैयारी

राजनीति

फेस्टिवल और चुनावी सीजन के लिए पुलिस की खास तैयारी

मुख्यालय से मांगी गई एक अतिरिक्त रिजर्व, 
असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के साथ-साथ कानून व्यवस्था बनाए रखना चुनौती।

ऊना : हिमाचल प्रदेश के सीमांत जिला ऊना में फेस्टिवल और चुनावी सीजन के एक साथ आ जाने के चलते पुलिस विभाग के लिए भी काफी सारी चुनौतियां बढ़ती दिखाई दे रही हैं। हालांकि आमतौर पर त्यौहारी सीजन में पुलिस विभाग के थाने और चौकियों ही काफी सारी व्यवस्थाएं देखता है लेकिन चुनावी माहौल में वीवीआईपी मूवमेंट के ज्यादा बढ़ने के कारण पुलिस बल पर दो तरफा बोझ आने के कारण कानून व्यवस्था को बनाए रखने और असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस ने अपने मुख्यालय से एक अतिरिक्त रिजर्व देने की मांग उठाई है। पुलिस विभाग से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार धीमान ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि फेस्टिवल सीजन में तमाम व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए जिला में इस वक्त अतिरिक्त रिजर्व की जरूरत है। चुनावी माहौल के चलते पंजाब से सटी सीमाओं पर भी पुलिस टीमों को तैनात किया गया है जिसके चलते थाने और चौकियों में स्टाफ की कमी अनुभव हो रही है। ऐसी परिस्थितियों में कानून व्यवस्था को बनाए रखना और असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण हो रहा है लिहाजा इस परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर अतिरिक्त बल की मांग उठाई गई है।