Congress gets aggressive spokesperson as Kushal Jethi

नगर निगम सोलन की परिधि में 03 फरवरी से मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर निगम सोलन की परिधि में सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने के लिए मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण किया जाएगा।

के.सी. चमन ने कहा कि त्रुटिरहित मतदाता सूचियां तैयार करने के लिए विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 03 फरवरी, 2021 से 09 फरवरी, 2021 तक मतदाताओं का सत्यापन किया जाएगा। प्रारूप मतदाता सूचियां 11 फरवरी, 2021 को प्रकाशित की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि संशोधन प्राधिकरण के समक्ष मतदाता सूचियों के सम्बन्ध में दावे एवं आपत्तियां 16 फरवरी, 2021 तक दायर किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि 19 फरवरी, 2021 तक इन दावों एवं आपत्तियों का निपटारा किया जाएगा।

के.सी. चमन ने कहा कि 22 फरवरी, 2021 तक अपील प्राधिकारी के समक्ष अपील दायर की जा सकेगी। 25 फरवरी, 2021 तक दायर की गई अपीलों का निपटारा अपील प्राधिकारी द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 26 फरवरी, 2021 को मतदाता सूचियों का अन्तिम रूप से प्रकाशन कर दिया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर निगम सोलन की परिधि में रहने वाले सभी पात्र नागरिकों से आग्रह किया है कि वे उपराक्त निर्धारित अवधि में नगर निगम सोलन के निर्वाचन के लिए मतदाता सूचियों मंें अपना नाम सम्मिलित होने की पुष्टि कर लें तथा नाम न होने की स्थिति में निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाएं।

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करवाने के लिए अर्हता तिथि प्रथम जनवरी, 2021 निर्धारित की गई है। प्रथम जनवरी, 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा, मतदाता बनने के लिए पात्र हैं।
के.सी. चमन ने नगर निगम सोलन के सभी पात्र मतदाताओं से आग्रह किया कि त्रुटिरहित मतदाता सूचियां तैयार करने में अपना योगदान दें ताकि सभी मतदाता मतदान प्रक्रिया में भाग ले सकें।