विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हरी ने जिला के विकास खण्ड धर्मपुर, सोलन, कण्डाघाट, कुनिहार तथा नालागढ़ की उन सभी ग्राम पंचायतों में जहां सामान्य निर्वाचन (पंचायत) 2021 के बाद स्थान रिक्त हुआ है, की मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करने के लिए मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण का कार्यक्रम अधिसूचित किया है।
इस कार्यक्रम के अनुसार 31 जुलाई 2021 की अहर्ता तिथि के अनुसार उन गा्रम पंचायतों में पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में सम्मिलत किए जाएंगे जहां हाल ही में आयोजित पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन के उपरान्त स्थान रिक्त हुए हैं।

मतदाता सूचियों का प्रारूप 09 अगस्त 2021 को प्रकाशित किया गया है। पुनरीक्षण प्राधिकारी के समक्ष दावे एवं आक्षेप 16 अगस्त, 2021 तक प्रस्तुत किये जा सकेंगे। इन दावों एवं आक्षेपों का निपटारा 20 अगस्त, 2021 तक किया जाएगा। पुनरीक्षण प्राधिकारी क समक्ष अपील 23 अगस्त 2021 तक की जा सकती है। पुनरीक्षण प्राधिकारी द्वारा इन अपीलों का निपटारा 24 अगस्त, 2021 तक किया जाएगा।
मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 25 अगस्त, 2021 को किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम-1994 के नियम 17 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला के सभी खण्ड विकास अधिकारियों को अपने-अपने खण्ड में दावों एवं आक्षेपों के निपटारे के लिए पुनरीक्षण प्राधिकारी नियुक्त किया है। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे इस सम्बन्ध में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित बनाएं। सभी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं पंचायत सचिव सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में इस सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करेंगे।