बिहार विधानसभा का विशेष सत्र 24 अगस्त को, फ्लोर पर बहुमत साबित करेंगे नीतीश, महागठबंधन कैबिनेट की बैठक में फैसला

bihar mahagathbandhan cabinet first meeting: कैबिनेट की बैठक में 24 अगस्त को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का फैसला लिया गया है। इससे संबंधित जानकारी अब राज्यपाल को भेज दी जाएगी। राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद 24 अगस्त को विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित होगा।

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव शपथ ग्रहण समारोह LIVE

पटना: बिहार में नीतीश कुमार ने 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। नीतीश कुमार ने एक बार फिर तेजस्वी यादव के साथ गठबंधन कर सरकार बना ली है। शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ कैबिनेट की पहली बैठक की। कैबिनेट की बैठक में 24 अगस्त को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का फैसला लिया गया है। इससे संबंधित जानकारी अब राज्यपाल को भेज दी जाएगी। राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद 24 अगस्त को विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित होगा। इस सत्र के दौरान नीतीश कुमार फ्लोर पर अपनी सरकार का बहुमत साबित करेंगे।

इधर महागठबंधन के नेताओं ने मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। बिहार विधानसभा के सचिव के समक्ष बुधवार को महागठबंधन के 50 विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र सौंपा गया। अविश्वास प्रस्ताव के तहत अब विजय कुमार सिन्हा को अध्यक्ष के रूप में अपना पद बरकरार रखने के लिए विधानसभा के अंदर बहुमत साबित करना होगा। अगर उनके पास पर्याप्त संख्या नहीं है, तो उन्हें पद से इस्तीफा देना होगा। वर्तमान में, भाजपा के पास 77 विधायक हैं, जो सिन्हा के लिए अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।

अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे राजद के अवध बिहारी चौधरी
हालांकि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए विजय कुमार सिन्हा अपने पद से पहले भी इस्तीफा दे सकते हैं। इस विशेष सत्र के दौरान जहां एक तरफ सरकार बहुमत साबित करेगी तो वहीं दूसरी तरफ नए स्पीकर का चुनाव भी तय माना जा रहा है। नई सरकार में राजद के सबसे वरिष्ठ विधायक अवध बिहारी चौधरी अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे हैं। वहीं 25 अगस्त को विधान परिषद का भी सत्र बुलाया गया। इस दिन विधान परिषद के नए सभापति का चुनाव होगा।