कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में मारे लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
जालोर जिले के आहोर उपखंड में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। कार और ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने पांचों शवों को अपने कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आहोर से तखतगढ़ जाने वाले नेशनल हाईवे 325 पर एक कार तखतगढ़ से चरली आहोर आ रही थी। इस दौरान आहोर के सेदरिया प्याऊ के पास ग्रेनाइट ब्लॉक से भरा एक ट्रक खड़ा था। कार की स्पीड अधिक थी। इस कारण कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा भिड़ी। जिससे कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। अभी तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना की जानकारी के बाद एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला और जिला कलेक्टर निशांत जैन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।