Electric Bike Invention Viral Video News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक युवा इंजीनियर ने कमाल कर दिया है, उसने एक इलेक्ट्रिक बाइक बनाई है। ये कोई आम बाइक नहीं है। इस बाइक पर एक साथ 6 लोग सवारी कर सकते हैं। साथ ही बाइक काफी किफायती है, जिस पर 10 रुपये खर्च कर 150 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है।
आजमगढ़: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से लगभग हर वर्ग परेशान है। देश भर में इसका विकल्प तलाशने में लोग जुटे हुए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के एक युवक का अविष्कार आम लोगों को बड़ी राहत देने वाला है। यहां युवक ने ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक तैयार कर दी है, जिसमें एक नहीं दो नहीं 6 लोग बैठकर सफर कर सकते हैं। साथ ही मात्र 10 रुपये के खर्च में इस नई इलेक्ट्रिक बाइक पर 150 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है। इसकी स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह दावा आजमगढ़ के लोहरा फखरुद्दीन पुर गांव के असहद अब्दुल्ला का है। असहद अब्दुल्ला ने आईटीआई से मैकेनिकल इंजीनियरिंग और बीसीए किया है। असहद ने केवल 12 हजार रुपये में कबाड़ की चीजों से इस 6 सीटर बाइक को तैयार किया है।
इस 6 सीटर बाइक का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। तभी से बाइक और इसके अविष्कारक असहद अब्दुल्ला चर्चा में है। असहद ने बताया कि इस तरह के आविष्कारों की शौक बचपन से है। इससे पहले भी वह अपनी केटीएम बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में बदल चुके हैं। साथ ही छोटे-मोटे खिलौने से लेकर कई ऐसे उपयोगी सामानों का आविष्कार भी किया है। इलाके के लोगों का कहना है कि बड़ी खुशी होती है, जब कोई बच्चा कुछ अलग करता है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम से निजात पाने के लिए यह सबसे सस्ता माध्यम है। इसे सरकार को प्रोत्साहित करना चाहिए, जिससे कि इस तरह की चीजें समाज में लोगों के लिए उपयोगी हो सके।