48 मंज़िला बिल्डिंग पर बिना रस्सी के चढ़ गया ‘स्पाइडर मैन’, 60 साल की उम्र में दिखाया कारनामा!

फ्रेंच स्पाइड मैन के नाम से मशहूर एलेन रॉबर्ट (Alain Robert) ने 60 साल पूरे होने की खुशी में खुद को एक अजीबोगरीब ट्रीट दी. (Credit- AFP)

फ्रेंच स्पाइड मैन के नाम से मशहूर एलेन रॉबर्ट (Alain Robert) ने 60 साल पूरे होने की खुशी में खुद को एक अजीबोगरीब ट्रीट दी

0 Years Old Climber Stunned People: हमारे आस-पास ही हम अलग-अलग किस्म के लोगों को देखते हैं. कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें फिट रहने का शौक होता है और इसके लिए वो काफी मेहनत करते हैं, तो कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें घर में आराम से पड़े रहने का शौक होता है. यही वजह है कि बढ़ती उम्र के साथ आरामपसंद लोगों का शरीर जवाब देने लगता है, जबकि फिट लोग 60 साल की उम्र में भी गजब के कारनामे कर दिखाते हैं. आपको आज एक ऐसे ही शख्स के बारे में हम बताएंगे.

अक्सर 60 बरस तक आते-आते लोग घुटनों में दर्द की शिकायत करने लगते हैं लेकिन जिस शख्स के बारे में हम बात कर रहे हैं, वो इस उम्र में भी बिना सहारे के ऊंची-ऊंची इमारतों पर चढ़ जाता है. एलेन रॉबर्ट (Alain Robert) नाम के 60 साल के शख्स ने अपना जन्मदिन मनाने के लिए कुल 48 मंज़िला इमारत पर बिना किसी सेफ्टी गियर या रस्सी के चढ़कर कमाल कर दिया. लोग इस उम्र में उसकी फिटनेस देखकर हैरान रह गए.

बिना रस्सी के चढ़ी 48 मंज़िला बिल्डिंग
फ्रेंच स्पाइड मैन के नाम से मशहूर एलेन रॉबर्ट (Alain Robert) ने 60 साल पूरे होने की खुशी में खुद को एक अजीबोगरीब ट्रीट दी. लोग जहां पार्टी करते हैं, वहां इस शख्स ने 48 मंजिला बिल्डिंग को फतह किया. पेरिस में मौजूद बिल्डिंग पर एलेन बिना किसी हार्नेस या रस्सी के चढ़ गए और साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ गिनने के लिए होती है. स्पाइड मैन की तरह लाल ड्रेस पहनकर उन्होंने सिर्फ चढ़ने वाले जूतों और चाक बैग को लेकर चढ़ाई शुरू की. उन्होंने 187 मीटर ऊंची बिल्डिंग पर पहुंचने के बाद हाथ हिलाकर अपनी जीत सेलिब्रेट की.

एक मकसद से पूरी की चढ़ाई
रॉबर्ट का कहना है कि वे इस चढ़ाई के ज़रिये क्लाइमेट चेंज के प्रति लोगों को जागरूक करना चाहते हैं. वे बताना चाहते हैं कि 60 साल का होना कोई बड़ी बात नहीं, आपको तब भी सक्रिय होना चाहिए और अनोखी चीज़ें करनी चाहिए. उन्होंने सबसे पहले साल 1975 में बिना रस्सी के चढ़ाई करनी शुरू की थी. 1977 तक वो फ्री सोलो क्लाइंबर बन चुके थे. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने दुनिया के 150 सबसे ऊंचे स्ट्रक्चर्स को फतह किया है, जिसमें आइफिल टॉवर, गोल्डेन गेट ब्रिज और बुर्ज खलीफा भी शामिल हैं.