केलांग, 11 अक्तूबर : हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार सुबह स्पीति वैली में बर्फ की सफ़ेद चादर ओढ़ ली है। स्पीति के लोसर में हुए हल्के हिमपात की तस्वीरें भी सामने आई है।
खबर लिखे जाने तक बर्फबारी का दौर जारी था। बर्फ़बारी की वजह से जिला में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। वहीं निचले क्षेत्रों में देर रात से हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है। रोहतांग दर्रे पर बर्फबारी के कारण पर्यटकों की आवाजाही बंद कर दी गई है। बर्फबारी से चंबा-किलाड़ वाया साच पास भी बंद हो गया है। रोहतांग, कुंजुम और बारालाचा दर्रे समेत सप्तऋषि की पहाड़ियां बर्फ से लकदक हो गई हैं।
बेमौसमी बर्फबारी से लाहौल घाटी के किसानों की चिंता बढ़ गई है। खराब मौसम के बीच किसानों को आलू व सेब की फसल को मंडियों तक पहुंचाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार दो दिन प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। धर्मशाला में 81, सोलन में 61, कोटखाई में 48, बरठीं में 45, कांगड़ा में 41, सुंदरनगर में 40, मंडी में 30 और शिमला में 19 मिमी वर्षा हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से बारिश-बर्फबारी हो रही है। उन्होंने कहा कि 13 अक्तूबर तक बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है। 14 व 15 अक्तूबर को मैदानी भागों में मौसम के खुलने का अनुमान है, जबकि पहाड़ी इलाकों में मौसम खराब बना रहेगा