खेल मंत्री अनुराग ठाकुर अपने दो दिवसीय दौरे पर कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर अपने दो दिवसीय दौरे पर कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे

अनुराग ने कहा कि कई राजनीतिक दल कई बार इकट्ठे होकर आए और उनके द्वारा बड़ी-बड़ी बातें भी कही गई लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोगों का अटूट विश्वास है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने जो पिछले 8 वर्षों में देश में किया है वह पिछले 6 दशकों में भी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि यह जो अटूट रिश्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोगों के बीच है एक बहुत बड़ा फैक्टर है कि जितने मर्जी विपक्षी दल इकट्ठे हो जाएं भाजपा का मुकाबला नहीं कर पाएंगे। राजस्थान में कांग्रेस में चल रही उठापटक को लेकर मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में जो मनोरंजन हुआ था वह अब राजस्थान में भी शुरू हो गया है । उन्होंने कहा कि पिछले 4 वर्षों में कांग्रेस ने राजस्थान की दुर्दशा कर दी है। राजस्थान में प्रतिदिन कोई नई घटना घटती है और राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में जहां पहले से ही कानून व्यवस्था के बुरे हाल हैं वहीं कांग्रेस की इस लड़ाई से साफ पता चलता है कि कांग्रेस को कुर्सी प्यारी है लोगों की भलाई नहीं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस केवल सत्ता का सुख भोगना चाहती है लोगों की सेवा नहीं करना चाहती और यह कुर्सी की लड़ाई आज से नहीं बरसों से कांग्रेस के बीच जारी है, लेकिन दुर्भाग्य है कि राजस्थान की जनता को पछताना पड़ रहा है। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और नितिश कुमार की मुलाकात को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि इससे कोई फर्क पड़ने वाला नही है। विपक्ष चाहे जितने प्रयास कर ले, उन्हें अपने प्रयास जारी रखने चाहिए। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा टिकट वितरण को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि चुनाव घोषणा होने के उपरांत और आचार संहिता लगने के बाद पार्टी की बैठकर शुरू होंगी।

उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश चुनाव कमेटी की बैठक होगी और उसके उपरांत राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव समिति की बैठक के बाद टिकटों की घोषणा की जाएगी। अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि प्रदेश में भाजपा 2012 से अधिक सीटें जीतकर सत्ता में वापसी करेगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि जहां एक और अशोक गहलोत को राष्ट्रीय अध्यक्ष का नामांकन भरने के लिए कहा गया है वहीं उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी भी बहुत प्यारी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ना दिशा है और ना ही नेता है और ना ही नेता की बात तो कोई सुनने वाला कोई है। यह आज कांग्रेस की हालत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में एक अनार सौ बीमार की स्थिति है।