एसपीयू यह परीक्षा ऑनलाइन लेने जा रहा है। इसमें हर परीक्षार्थी को लॉगइन और आईडी मिलेंगे और कंप्यूटर पर लॉगइन कर परीक्षा देनी होगी।
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) की ऑनलाइन परीक्षा का शेड्यूल सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी ने जारी कर दिया है। परीक्षा 20 अक्तूबर को होगी। दस जिलों में परीक्षा का संचालन तीन शिफ्टों सुबह नौ, दोपहर 12 और तीन बजे किया जाएगा। 25 पदों के लिए 7,645 ने आवेदन किया है। अभ्यर्थियों की पसंद के हिसाब से परीक्षा केंद्र दिए गए हैं। इसमें बदलाव नहीं किया जा सकता। परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को पहचान पत्र लाने होंगे। किसी तरह का इलेक्ट्रानिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं होगी।