हिमाचल प्रदेश के सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) छह विषयों हिस्ट्री, केमिस्ट्री, जूलोजी, फिजिक्स, बाटनी और मैनेजमेंट में पीएचडी करवाएगा। अभी विश्वविद्यालय में नौ विभाग चल रहे हैं। आगामी दिनों में आवश्यकता के अनुसार नए कोर्स शुरू किए जाएंगे।
हिमाचल प्रदेश के सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) छह विषयों हिस्ट्री, केमिस्ट्री, जूलोजी, फिजिक्स, बाटनी और मैनेजमेंट में पीएचडी करवाएगा। अभी विश्वविद्यालय में नौ विभाग चल रहे हैं। आगामी दिनों में आवश्यकता के अनुसार नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। दो से तीन माह में विवि की वेबसाइट पूरी तरह कार्य करना शुरू कर देगी। यूनिवर्सिटी का परिसर बनाने के लिए बासाधार में साइट का चयन किया गया है। कुलपति डॉ. देव दत्त शर्मा ने मंडी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित 450 बीघा क्षेत्र में विवि परिसर बनेगा। इस साइट तक पहुंचने में चालीस मिनट का समय लगता है। सड़कों की हालत सुधरने पर यह सफर तीस मिनट में पूरा हो सकेगा। बड़ी बात यह है कि इस साइट पर पेड़ पौधे भी नहीं हैं। इस कारण केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से जमीन हस्तांतरण की प्रथम चरण की प्रक्रिया को पूरा करने में देरी का सामना नहीं करना पड़ा है। वर्तमान में चल रहे सभी नौ स्नातक व स्नातकोत्तर कोर्सों की नब्बे फीसदी सीटें भर गई हैं।
यूनिवर्सिटी में कामकाज को सुचारु रूप से चलाने के लिए टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। फिलहाल महाविद्यालय की फाइनेंस कमेटी गठित की जाएगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विभिन्न कौशल विकास आधारित कोर्स भी शुरू किए जाएंगे। आईआईटी, एनआईटी और जीवी पंत संस्थान समेत अन्य संस्थानों के साथ शैक्षिक आदान-प्रदान किया जाएगा। सरदार पटेल विश्वविद्यालय इन संस्थानों के साथ एमओयू साइन करेगा। इस मौके पर प्रति कुलपति अनुपमा, अक्षय सूद, परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुनील वर्मा, प्रोफेसर दीपक पठानिया, संजय नारंग और गौरव कपूर मौजूद रहे।