Squid Games: नेटफ्लिक्स के लिए स्क्विड गेम्स पार्ट टू साबित हो सकती है ये नई कोरियन सीरीज, क्या बदलेगी कंपनी की किस्मत

दुनिया की सबसे बड़ी स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स (Netflix) को दूसरी कंपनियों से कड़ी चुनौती मिल रही है। अप्रैल से जुलाई के बीच कंपनी ने 10 लाख सब्सक्राइबर्स गंवाए। लेकिन नई कोरियन सीरीज कंपनी के लिए स्क्विड गेम्स पार्ट टू साबित हो सकता है और कंपनी को फिर से अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिल सकती है।

 
netflix
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स (Netflix) की बादशाहत खतरे में है। अप्रैल से जुलाई के बीच कंपनी को करीब दस लाख सब्सक्राइबर्स से हाथ धोना पड़ा। कंपनी के इतिहास में यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में उसने सब्सक्राइबर गंवाए हैं। नेटफ्लिक्स को कई कंपनियों से कड़ी चुनौती मिल रही है और कीमत में बढ़ोतरी से भी सब्सक्राइबर उसे छोड़कर भाग रहे हैं। कोरोना महामारी के दौरान जब लोग अपने घरों तक ही सीमित हो गए थे तो Squid Game और The Crown जैसी सीरीज ने नेटफ्लिक्स की पोजीशन काफी मजबूत कर दी थी। लेकिन महामारी का प्रकोप कम होने के साथ ही नेटफ्लिक्स को नए लोगों को जोड़ने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। लेकिन एक नई कोरियन सीरीज नेटफ्लिक्स के लिए वरदान साबित हो सकती है।

इस नए शो का नाम Extraordinary Attorney Woo है। जानकारों का कहना है कि यह शो नेटफ्लिक्स को Squid Game जैसी सफलता दिला सकता है। निवेशकों को भी इस शो से बहुत उम्मीदें हैं। यह नई सीरीज एक युवा महिला एटॉर्नी के बारे में है। पिछले दो हफ्ते से यह स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर टॉप पर बना हुआ है। कंपनी के मेट्रिक्स के मुताबिक चार जुलाई से 17 जुलाई को दौरान यह दुनियाभर में नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला नॉन-इंग्लिश टेलिविजन शो रहा।

कई देशों में धूम मचा रहा है नया शो
नेटफ्लिक्स के मुताबिक यह शो आठ देशों में नॉन-इंग्लिश कैटगरी में पहले नंबर पर रहा और 22 देशों में टॉप 10 में रहा। इस शो को साउथ कोरिया के स्टूडियो Astory Co. ने बनाया है। Kingdom को भी इसी स्टूडियो ने बनाया है जो नेटफ्लिक्स पर अच्छा जा रहा है। Extraordinary Attorney Woo की शुरुआत जून के अंत में हुई थी और तबसे सोल में प्रॉडक्शन कंपनी के शेयरों में 74 फीसदी तेजी आ चुकी है।

नेटफ्लिक्स के लिए साउथ कोरियन कंटेंट बहुत अहम है। पिछले साल साउथ कोरियन शो ‘Squid Game’ ने पूरी दुनिया में तहलका मचाया था। कंपनी ने बुधवार को एक ब्लॉग पोस्ट में इस शो की सफलता के बारे में बताते हुए कहा कि इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम जैसे देशों में इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है। इसे 31 भाषाओं में स्ट्रीम किया जा रहा है। हाल के वर्षों में कंपनी ने खासकर एशिया पैसिफिक में जोर लगाया है। पिछले तीन महीने में कंपनी ने सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर अमेरिका, कनाडा और यूरोप में खोए हैं। लेकिन दूसरी तिमाही में एशिया में 11 लाख सब्सक्राइबर जोड़े।