Sreesanth Commentary In IPL: शांताकुमारन श्रीसंत एक बार फिर आईपीएल में नजर आएंगे। यहां हालांकि इस खिलाड़ी की अलग होगी। वह खेल के मैदान पर तो नहीं, लेकिन कहीं और जादू दिखाएगा। आइए जानें वर्ल्ड चैंपियन के हीरो से जीरो बनने की कहानी…
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच अब टीवी और ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर दिखागा। टीवी पर इस टूर्नामेंट को स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकेंगे। ब्रॉडकास्टर ने टूर्नामेंट के कमेंटेटरों की पूरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर शांताकुमारन श्रीसंत का नाम भी है। वह मलयालम भाषा में मोर्चा संभालेंगे। वह लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स खेलने के लिए हाल ही में कतर में थे और वहां से लौटते ही IPL में बिजी हो जाएंगे। इस तरह 2013 के बाद पहली बार वह आईपीएल में दिखाई देंगे।
2007 और 2011 वर्ल्ड कप विनिंग टीम में रहे शामिल
25 अक्टूबर 2006 को श्रीलंका के खिलाफ नागपुर में अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले करने वाले श्रीसंत महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में पहला टी20 विश्व कप और 2011 में वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। श्रीसंत ने 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 में क्रमश: 87, 75 और 7 विकेट चटकाए। इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज का करियर भारी उतार-चढ़ाव से गुजरा है।
मिस्बाह उल हक के कैच ने कर दिया अमर
यह 2010 में डरबन टेस्ट के दौरान दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज जैक कालिस को आउट करने वाली अंदर आती हुई बाउंसर हो या 2006-07 के दक्षिण अफ्रीका के दौरे के दौरान आंद्रे नेल के साथ बीच मैदान पर बहस के बाद छक्का जड़ने के बाद मनाया गया जश्न हो श्रीसंत के करियर में कई यादगार लम्हे रहे। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने करियर का सबसे यादगार कैच 2007 में जोहानिसबर्ग में टी20 विश्व कप फाइनल में मिस्बाह उल हक का लपका था, जिसने भारत को विश्व विजेता बना दिया था।
स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में 2013 में लगा था बैन
उन्होंने अपने करियर का सबसे बुरा पल 2013 में देखा जब इस तुनकमिजाज तेज गेंदबाज को आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में कथित तौर पर शामिल होने के लिए आजीवन प्रतिबंधित किया गया। उन्होंने एक बार कहा था कि वह नहीं चाहते कि उनके बच्चे बड़े होते हुए जब ‘गूगल’ पर उनका नाम डालें जो उन्हें कुछ ऐसा पता चले जिसे करने से वह अब तक इनकार करते आए हैं।
भज्जी संग विवाद से जेल जाने तक
श्रीसंत को आईपीएल मैच के बाद हरभजन सिंह द्वारा जड़ा थप्पड़ हो या मैच फिक्सिंग के लिए उनका जेल जाना, इन चीजों से उनके आलोचकों को लगता है कि शायद उन्होंने कुछ गलत किया होगा। श्रीसंत को अपना नाम मैच फिक्सिंग प्रकरण से हटवाने में सात साल लग गए और उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की। पिछले दशक की शुरुआत में श्रीसंत ने सबसे पहले चैलेंजर ट्रॉफी से सुर्खियां बटोरी। उन्होंने अपने तूफानी स्पैल के दौरान महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पगबाधा करने सुर्खियां बटोरी।
बेवजह आक्रामकता ने किया बड़ा नुकसान
श्रीसंत की 140 किमी प्रतिघंटा से अधिक की रफ्तार की गेंद जब सीम पर गिरती थी तो हमेशा संभावना रहती थी कि गेंद कुछ करेगी। यह वह युग था जब श्रीसंत के अलावा दो अन्य तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल और आरपी सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आगाज कर रहे थे। प्रदर्शन में निरंतरता की कमी और बेवजह की आक्रामकता ने श्रीसंत को नुकसान पहुंचाया लेकिन बीच में उनका शानदार खेल भी देखने को मिला।
साउथ अफ्रीका में पहली जीत के गवाह भी बने
श्रीसंत ने दक्षिण अफ्रीका में भारत की पहली टेस्ट जीत में भी अहम भूमिका निभाई। यह दिसंबर 2006 में जोहानिसबर्ग टेस्ट की बात है जब श्रीसंत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 40 रन देकर पांच विकेट चटकाए और भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 84 रन पर समेटकर पहला टेस्ट 123 रन से जीता। पूरा देश हालांकि उनकी जिस गेंद को याद रखेगा वह 2010 में डरबन में आई जहां उन्होंने जैक कालिस को बाउंसर पर आउट किया।
धोनी की CSK से शुरुआत और कैच ने कर दिया अमर
केरल का यह क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग में 2008 में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से डेब्यू करने के बाद पंजाब किंग्स, कोच्चि टस्कर्स केरल और राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेला। अधिकतर लोग श्रीसंत को गलत कारणों से याद करेंगे, लेकिन एक पीढ़ी के लिए रवि शास्त्री के इन शब्दों ने उन्हें अमर कर दिया, ‘श्रीसंत ने कैच लपका, भारत ने विश्व कप जीत लिया।’
हीरो से जीरो और फिर हीरो बनने का मौका
केरल में जन्मे इस तेज फास्ट बॉलर ने 2022 में सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उसके बाद से वह दुनियाभर की क्रिकेट लीग में खेल रहे हैं, लेकिन उनकी चाहत आईपीएल में दोबारा खेलने की थी, लेकिन यह पूरी नहीं हुई, लेकिन अब जब यह खिलाड़ी फिर से आईपीएल से जुड़ रहा है तो खेल से तो नहीं, लेकिन अपनी आवाज का जादू जरूर बिखेर सकते हैं। वह एक बार फिर उसी खेल से जुड़ रहे हैं, जिसने उन्हें हीरो से जीरा बना दिया था। अब वही प्लेटफॉर्म उन्हें कमेंट्री से बंपार कमाई करवाएगा।