SRH vs RCB: आईपीएल में किंग कोहली का विराट शतक, आरसीबी के सबसे बड़े खिलाड़ी ने रचा इतिहास

  • ​आईपीएल में किंग कोहली का विराट शतक, आरसीबी के सबसे बड़े खिलाड़ी ने रचा इतिहास

    ​आईपीएल में किंग कोहली का विराट शतक, आरसीबी के सबसे बड़े खिलाड़ी ने रचा इतिहास

    इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 65वें मैच में विराट कोहली के दमदार शतक से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही आरसीबी की टीम ने प्लेऑफ में अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। विराट कोहली का आईपीएल में यह छठा शतक भी था। इस शतक के साथ ही उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज हो गए।

     

  • विराट का आईपीएल छठा शतक

    विराट का आईपीएल छठा शतक

    विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में दूसरे ऐसे खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने 6 शतक लगाने का कारनामा किया है। इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिस गेल की बराबरी की है। क्रिस गेल भी आईपीएल में छह शतक लगा चुके हैं।

  • दोनों टीमों के बल्लेबाज ने जमाया शतक

    दोनों टीमों के बल्लेबाज ने जमाया शतक

    आईपीएल के इतिहास में सिर्फ तीसरी बार हुआ है जब एक ही मैच में दो बल्लेबाजों ने शतक लगाने का कारनामा किया है। सनराइजर्स के लिए इस मैच में हेनरिक क्लासेन ने शतक जड़ा था जबकि आरसीबी की तरफ से विराट कोहली ने। इससे पहले साल विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने साल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ और 2019 में डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने आरसीबी के खिलाफ शतक लगाया था।

     

  • आरसीबी के घर में 8 साल बाद आरसीबी की जीत

    आरसीबी के घर में 8 साल बाद आरसीबी की जीत

    वहीं आरसीबी की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 साल बाद उसके घर में जीत मिली है। आखिरी बार टीम ने 2015 में जीत दर्ज की थी। उस मैच भी विराट कोहली ने 19 गेंद में 44 रनों की पारी खेली थी। वहीं 16वें सीजन में विराट कोहली ने धमाकेदार शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई।

  • India IPL Cricket (76).

    India IPL Cricket (76).

  • सनराइजर्स के आग उगलता है विराट का बल्ला

    सनराइजर्स के आग उगलता है विराट का बल्ला

    हैदराबाद में विराट कोहली का बल्ला हमेशा से चला है। इस मैदान पर कोहली की यह 12वीं पारी थी। अपने पारियों में कोहली ने 141.62 के स्ट्राइक रेट से 592 रन बनाए हैं जिसमें 4 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है।

     

  • आरसीबी के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी

    आरसीबी के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी

    आईपीएल के इतिहास में आरसीबी के लिए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने मिलकर दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। विराट और डु प्लेसिस ने सनराइजर्स के खिलाफ इस मैच में 172 रनों की साझेदारी हुई। आरसीबी के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के ही नाम है जिन्होंने 2021 में देवदत्त पडिकल के साथ मिलकर 181 रन बनाए थे।