SRH vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को खेले गए पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से हरा दिया। राजस्थान के लिए इस मैच में युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। चहल ने अपने चार ओवर के स्पेल में 17 रन देकर 4 विकेट लिए
इसके बाद बारी थी गेंदबाजी की। 204 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की राजस्थान के गेंदबाजों ने पहले ही ओवर से हालत खराब दी। खास तौर से स्पिनर युजवेंद्र चहल ने तो अपनी फिरकी का ऐसा जादू चलाया कि उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटक लिए। राजस्थान और सनराइजर्स के बीच इस मैच को देखने के लिए युजवेंद्र की पत्नी धनश्री वर्मा भी स्टेडियम पहुंची थी।
पति की शानदार गेंदबाजी को देखकर वाइफ धनश्री वर्मा उन्हें खूब चीयर करती दिखीं। राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर धनश्री का एक वीडियो भी शेयर किया है जो कि अब तेजी से वायरल हो रहा है।
दिलकश अंदाज में दिखी धनश्री
राजस्थान रॉयल्स के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि धनश्री वर्मा, पति युजवेंद्र चहल के लिए स्टैंड्स में खड़े होकर तालियां बजा रही हैं। सनराइजर्स के बल्लेबाज को आउट करने के बाद चहल जहां मैदान पर जश्न मना रहे थे तो धनश्री स्टैंड में उनका उत्साह बढ़ा रही थीं। फैंस को भी धनश्री का यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है।
राजस्थान की रॉयल जीत
आईपीएल 2023 के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम शुरू से ही अपने विरोधी सनराइजर्स पर हावी रही। मैच में टीम के लिए जोस बटलर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 54 रनों की पारी खेली। इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने भी 54 रनों का योगदान दिया।
इन दोनों के बाद भला कप्तान संजू सैमसन कहां पीछे रहने वाले थे। संजू ने भी सनराइजर्स के गेंदबाजों की खबर लेते हुए 56 रन बनाए। इस तरह राजस्थान की टीम ने सीजन के पहले ही मैच में 200 रन के आंकड़े को पार कर बता दिया कि वह हल्ला बोलने के लिए पूरी तरह से तैयार। इसके बाद गेंदबाजों ने टीम का पूरा काम कर दिया। चहल के अलावा मैच में ट्रेंट बोल्ट ने भी दो विकेट लिए जबकि जेसन होल्डर और रविचंद्रन अश्विन को भी एक-एक सफलता मिली।