श्रीलंका में राजनीतिक उथल-पुथल और विमान ईंधन की कमी के बाद से 120 से अधिक विमानों ने तिरुवनंतपुरम और कोच्चि हवाई अड्डों पर तकनीकी लैंडिंग की है.
केरल हवाई अड्डों के अलावा, श्रीलंका की कई विमान सेवाएँ चेन्नई हवाई अड्डे पर भी ईंधन भरने का विकल्प चुन रही हैं.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केरल में तिरुवनंतपुरम और कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों की सराहना की है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा कि ये कदम हमारे पड़ोसी देश के साथ संबंधों को आगे बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगा.
द हिंदू न्यूज वेबसाइट के मुताबिक मई के अंतिम सप्ताह से 91 विमानों ने ईंधन भरने के लिए अडानी समूह द्वारा संचालित तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर तकनीकी लैंडिंग की है, जो अन्य हवाई अड्डों की तुलना में हवाई दूरी के मामले में श्रीलंका के करीब है.
वहीं कोचीन अंतर्राष्ट्रीय अड्डे पर करीब 30 विमानों ने तकनीकी लैंडिंग की है.