बीएल स्कूल की छात्रा सृष्टि गर्ग ने स्कूल का नाम रौशन कर दिया है। सृष्टि गर्ग का चयन एमबीबीएस कॉलेज नाहन के लिए हुआ है। सृष्टि की इस सफलता के चलते स्कूल में ख़ुशी की लहर देखी जा रही है। बी एल स्कूल के अध्यापकों और स्कूल की प्रधानाचार्य ने सृष्टि और उनके परिजनों को ढेरों शुभकामनाएं दी। उन्हें आज स्कूल में विशेष तौर पर आमंत्रित कर सृष्टि को सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी। बीएल स्कूल की प्रधानाचार्य रुचिका बक्शी ने बताया कि उनके स्कूल में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किया जाता है और उन्हें विशेष तौर पर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निखारा जाता है। यही कारण है कि उनके विद्यार्थी उनके स्कूल का नाम रौशन कर रहे है। उन्होंने बताया कि सृष्टि गर्ग का चयन एमबीबीएस में हुआ है जिसकी वजह से आज सभी अध्यापक गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
वहीँ सृष्टि ने बताया कि उनकी सफलता में स्कूल के सभी अध्यापकों ने बेहद सहयोग दिया।उनके मार्गदर्शन के बैगर उन्हें यह सफलता नहीं मिल सकती थी। सृष्टि ने कहा कि वह बच्चपन से ही डॉक्टर बनना चाहती थी जिसकी लिए वह कड़ी मेहनत कर रही थी। उन्होंने बताया कि वह अपने माता पिता का नाम रौशन करना चाहती थी और उनकी माता भी उन्हें डॉक्टर बनाना चाहती थी जिसके लिए उन्होंने भी हर तरह से सहयोग दिया। यही वजह है कि आज वह एमबीबीएस के लिए चयनित हुई हैं। उनके चयन की खबर सुन कर उनका परिवार और सभी अध्यापक बेहद खुश हैं।
वहीँ इस मौके पर सृष्टि की माता भी बेहद खुश नज़र आई। उन्हों सृष्टि की सफलता के लिए स्कूल प्रशासन का बेहद धन्यवाद किया और कहा कि स्कूल के अध्यापकों और एमडी वीणा बक्शी की वजह से आज सृष्टि को यह सफलता मिली है।
अधिक जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य रुचिका बक्शी ने बताया कि उनके स्कूल के लिए बेहद गर्व की बात है कि उनके छात्र स्कूल का नाम रौशन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सृष्टि गर्ग उनके स्कूल में पहली कक्षा से ही पड़ती है वह एक बेहद होनहार और कुशाग्र बुद्धि वाली छात्रा है। वह कड़ी मेहनत में विशवास रखती थी यही वजह है कि अब उनका चयन एमबीबीएस के लिए हुआ है। स्कूल के सभी अध्यापक और वह सृष्टि के मंगल भविष्य की कामना करते हैं।