अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेले गए मैच में अर्जेंटीना की जीत के बाद फीफा विश्वकप 2022 का सफर भी समाप्त हो गया. दो दिग्गज देशों के बीच हुए इस मुकाबले ने फीफा विश्व कप के स्तर के साथ भी पूरा न्याय किया. दोनों देश अंतिम क्षण तक अपनी जीत के लिए लड़ते रहे. अगर ये कहा जाए तो गलत नहीं होगा कि यहां किसी टीम की हार नहीं हुई बल्कि सिर्फ एक टीम जीती है.
अर्जेंटीना की जीत पर शाहरुख खान हैं खुश
EPA-EFE
इस फाइनल मुकाबले को लेकर पूरी दुनिया में उत्साह बना हुआ था. दुनिया के बड़े सलेब्रिटीज के साथ बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान की नजरें भी इस मैच पर टिकी हुई थीं. वह हर किक का रोमांच महसूस कर रहे थे. शाहरुख खान खुद एक फुटबॉल प्लेयर रह चुके हैं ऐसे में फुटबॉल और अपनी फेवरेट टीम अर्जेंटीना से उनका खास लगाव है. यही वजह है कि अर्जेंटीना की जीत के बाद उन्होंने ट्विटर पर एक खास नोट शेयर करते हुए अपनी मां को याद किया.
मां के साथ देखा करते थे फुटबॉल
AFP
अपने माता-पिता के व्यक्तित्व से हमेशा प्रभावित रहे शाहरुख खान अक्सर कहते हुए नजर आए हैं कि उन्होंने अपने माता-पिता से बहुत सी ऐसी बातें सीखी हैं जो उनकी ज़िंदगी में उन्हें बहुत काम आई हैं. उनकी मां को भी फुटबॉल का शौक था और वो बचपन में अपनी मां के साथ फुटबॉल मैच देखा करते थे.
शेयर किया भावुक नोट
फ्रांस और अर्जेंटीना के रोमांचक फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना की जीत के बाद शाहरुख ने एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘हम ऐसे समय में जी रहे हैं, जहां विश्वकप का अब तक का सर्वश्रेष्ठ फाइनल मुकाबला देखने को मिला है. मुझे याद है जब मैं छोटे से टीवी पर अपनी मां के साथ विश्वकप देखा करता था. अब वही उत्साह के साथ मैं अपने बच्चों के साथ मैच देख रहा हूं. साथ ही मैसी को बहुत सारा शुक्रिया. उन्होंने प्रतिभा, मेहनत और सपनों पर विश्वास करना सिखाया है.’
शाहरुख ने फाइनल मुकाबले से पहले वेन रूनी के साथ मिलकर फुटबॉल पर बातचीत की थी. इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म ‘पठान’ का प्रमोशन भी किया था. बता दें कि शाहरुख फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अहम भूमिका में होंगे.