SRK ‘Pathan’ फिल्म के लिए कुल 6 देशों में करके आएं हैं शूटिंग, गजब की खूबसूरती कहीं लूट न ले इश्कवालों को

Pathan Film Shooting Location: पठान फिल्म 25 जनवरी 2023 में रिलीज हो चुकी है, जानिए शाहरुख खान की इस बेहतरीन मूवी की शूटिंग किन-किन देशों में की गई है।

srk movie pathan shooting location in these 6 countries
SRK ‘Pathan’ फिल्म के लिए कुल 6 देशों में करके आएं हैं शूटिंग, गजब की खूबसूरती कहीं लूट न ले इश्कवालों को
शाहरुख खान की मच अवेटेड मूवी पठान आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। पहले से लाखों में बुकिंग होने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये मूवी हिट फिल्मों के भी रेकॉर्ड तोड़ सकती है। खैर, ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन फिल्म को देखकर आप सभी के मन में ये सवाल जरूर आ सकता है कि आखिर मूवी की शूटिंग हुई कहां है। “किंग ऑफ हार्ट्स”, शाहरुख खान के फैंस को हम बता दें, इस मूवी की शूटिंग कुल 8 देशों में की गई है। अगर आप भी उनके डाई हार्ट फैन हैं, तो इन देशों में घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं। चलिए आपको उन देशों के नाम बताते हैं।

​स्पेन – Spain​

-spain

स्पेन फुटबॉल, फ्लेमेंको, चर्च्ड, प्राचीन समुद्र तटों, संस्कृति, इतिहास और हां ‘ला टोमैंटिना’ के लिए भी जाना जाता है। स्पेन भारतीयों द्वारा सबसे कम घुमा जाता है, लेकिन एक शानदार लोकेशन में घूमने-फिरने के लिए इससे बेहतर जगह आपको और कोई नहीं मिल सकती। बता दें, हम इंडियंस के बीच स्पेन तब फेमस हुआ था जब फेवरेट मूवी “जिंदगी ना मिलेगी दोबारा” रिलीज हुई थी, जिसमें तीन दोस्त स्पेन का मजा लूटने एक ट्रिप पर जाते हैं।

​संयुक्त अरब अमीरात – UAE​

-uae

संयुक्त अरब अमीरात या यूएई दुबई के लिए सबसे ज्यादा फेमस है और जब दुबई का नाम लिया जाता है, तो दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा सबसे पहले दिमाग में आता है। इसके अलावा यहां कई और जगह हैं जो देखने और घूमने लायक हैं।​

​टर्की – Turkey​

-turkey

एक तरफ एशिया और दूसरी तरफ यूरोप से घिरी ये जगह अनुभव और रोमांच के लिए काफी ज्यादा फेमस है। कप्पाडोसिया में हॉट एयर बलून सबसे ज्यादा देखे जाते हैं और वहां से अनेकों गुब्बारों को उड़ते हुए देखने का जो नजारा होता है, वो आपको केवल और केवल यही मिल सकता है। यहां फेमस ब्लू मस्जिद और हागिया सोफिया भी काफी फेमस हैं।​

​रूस – Russia​

-russia

रूस लोकेशन का संबंध बॉलीवुड के साथ लंबे समय से देखने को मिल रहा है। इसकी शुरुआत सबसे पहले “आवारा” मूवी से हुई थी, यकीन नहीं होगा लेकिन इस फिल्म की टिकट उस समय 63 मिलियन से भी अधिक बिकी थीं। यही नहीं, बॉलीवुड के कुछ प्रसिद्ध अभिनेताओं और अभिनेत्रियों ने भी देश की यात्रा करने के लिए इस जगह को सबसे ज्यादा पसंद किया है।

​साइबेरिया – Siberia​

-siberia

साइबेरिया सबसे लंबी सर्दियों के लिए जाना जाता है। बता दें, साइबेरिया रूस का एक हिस्सा है, लेकिन यहां की खूबसूरती की अपनी एक अलग पहचान है। यहां आप बैकाल झील (दुनिया की सबसे गहरी झील), स्टॉल्बी का वन अभ्यारण्य, बैकाल झील में आइस-डाइविंग, बेरिंग सागर के किनारे कश्ती का मजा और टैगा जंगल में पेंटबॉल खेलते हुए जैसी एक्टिविटीज कर सकते हैं।​

​फ्रांस – France​

-france

हर रोमांटिक कपल्स के लिए और हनीमूनर्स के लिए स्वर्ग माना जाने वाला फ्रांस को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। यहां का एफिल टॉवर हो, या ले लौवर या फ्रेंच गॉथिक वास्तुकला, खूबसूरती का असली उदाहरण फ्रांस जी पेश करता है। यहां का फैशन हो खाना हो या फिर इतिहास और संस्कृति फ्रांस घूमने के लिए बेस्ट जगह है।