पठान (Pathaan) रिलीज़ के बाद से ही शाहरुख़ ख़ान के फ़ैन्स की जनसंख्या पहले से ज़्यादा बढ़ गई है. ये अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिन्दी फ़िल्म बन गई है. पठान की वजह से हर तरफ़ SRK के ही चर्चे हैं. कुछ दिनों पहले किंग ख़ान ने Ask SRK सेशन भी रखा था और अपने फ़ैन्स से बात-चीत की थी. अब ट्विटर पर शाहरुख़ ख़ान का एक पुराना इंटरव्यू वीडियो वायरल हो रहा है.
भगवान को मानते हो?
Twitter
ट्विटर पर शाहरुख़ ख़ान का एक पुराने इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू में शाहरुख़ ख़ान ने भगवान या खुदा पर वो यकिन क्यों करते हैं, इस सवाल का जवाब दिया है.
इंटरव्यू लेने वालने SRK से सवाल किया, ‘आप भगवान में विश्वास रखते हैं?’
जवाब में शाहरुख़ ने कहा, ‘जी को मैं मानता हूं. ऐसा कहते हैं कि मरने के बाद इंसान भगवान के पास जाता है, खुदा के पास जाता है. मैं इसलिए मानता हूं ताकि मैं अपने माता-पिता से मिल सकूं. अगर भगवान या खुदा को न मानूं तो ये भी नहीं होगा कि मैं अपने मां-बाप से मिल सकूंगा.’
@BruJacck नामक ट्विटर अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है. इस ट्विटर थ्रेड पर शाहरुख़ का एक और वीडियो शेयर किया गया.
इस वजह से खुद को God’s Child कहते हैं
BBC
शाहरुख़ खुद को God’s Child कहते हैं. इसके पीछे की वजह जानकर कोई भी भावुक हो जाएगा. एक पुराने इंटरव्यू में शाहरुख़ ख़ान ने कहा, ‘मैं मानता हूं कि जब किसी के माता-पिता इस दुनिया को छोड़कर उस दुनिया में चले जाते हैं. तब वो भगवान के पास जाकर कहते हैं, हमें तो दूर कर दिया अब आप इसका ध्यान रखो. भगवान को सुनना ही पड़ता है.’
शाहरुख़ ख़ान को ये सफ़लता एक रात में नहीं मिली. इस मकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने कई सालों तक संघर्ष किया है. शाहरुख़ ख़ान का जवाब सुनकर हेटर्स भी उनके फ़ैन बन जाएंगे. आपका क्या ख्याल है?