शाहरुख खान और सलमान खान की दोस्ती किसी मिसाल से कम नहीं है। लाख तूफान और मुश्किलों का सामना करने के बावजूद शाहरुख और सलमान एक-दूसरे के साथ खड़े नजर आते हैं। शाहरुख और सलमान हमेशा एक-दूसरे को अहसास दिलाते हैं कि डर मत, मैं हूं ना। सलमान ने मुश्किल दिनों में शाहरुख की मदद की थी।
जिंदगी में हमारी मुलाकात हर रोज नए-नए लोगों से होती है। कुछ नए रिश्ते बनते हैं तो कुछ रिश्ते छूट भी जाते हैं। नए दोस्त मिलते हैं तो पुराने साथी भूल जाते हैं। लेकिन सच्चा रिश्ता और पक्के दोस्त वही हैं, जो लाख दूरियों और मुश्किलों के बावजूद साथ नहीं छोड़ते। जो डगमगाने पर बिना बोले ही अहसास दिलाते हैं कि तू डर मत, मैं हूं ना। आज की दुनिया में ऐसे रिश्ते बेहद कम देखने को मिलते हैं, खासकर बॉलीवुड में। लेकिन शाहरुख खान और सलमान खान का रिश्ता ऐसा है, जो किसी मिसाल से कम नहीं है। भले ही शाहरुख और सलमान के बीच कुछ समय के लिए दूरियां आईं। खटास भी पैदा हुई, पर वह खटास ज्यादा दिन नहीं टिक पाई। आज भी शाहरुख और सलमान गहरे दोस्त हैं। बल्कि दोस्त कम भाई ज्यादा हैं। हमेशा एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं।
Shah Rukh Khan और Salman Khan का यह गहरा प्यार और पक्की दोस्ती फिल्मों के जमाने से नहीं है, बल्कि तब से है, जब दोनों शोबिज में कदम जमाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे। शाहरुख ने साल 1988 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने टीवी की दुनिया से एंट्री की थी। दिल्ली के एक मिडल क्लास परिवार में जन्मे शाहरुख खान का फिल्म इंडस्ट्री में कोई सहारा नहीं था। कोई गॉडफादर भी नहीं था, जिसके बलबूते उन्हें फिल्मों में एंट्री मिलती। इसलिए शाहरुख को शुरुआत में काफी स्ट्रगल करना पड़ा। लेख टंडन के टीवी सीरियल ‘दिल दरिया’ से शुरुआत करने वाले शाहरुख को टीवी सीरियलों में भी शुरुआत में छोटे-मोटे किरदार ही मिले। लेकिन फिर ‘सर्कस’ और ‘फौजी’ जैसे टीवी शोज ने उन्हें टीवी की दुनिया में स्थापित कर दिया।
शाहरुख के स्ट्रगल में परिवार का सहारा बने थे सलमान एंड फैमिली
साल 1991 में शाहरुख खान ने फैसला किया कि वह फिल्मों में काम करेंगे और हीरो बनेंगे। इसी सपने के साथ वह दिल्ली से मुंबई आ गए। यहीं पर उनका और तगड़ा स्ट्रगल शुरू हुआ। इन्हीं स्ट्रगल के दिनों में सलमान खान और उनका परिवार शाहरुख की फैमिली का सहारा बने। इसका खुलासा सलमान खान ने 29 साल पहले दिए एक इंटरव्यू में किया था।
शाहरुख खान ने सलमान खान को ‘बॉडी बिल्डर’ कहे जाने वाले कमेंट का जवाब देते हुए ‘बॉक्स ऑफिस इंडिया रिकॉर्ड्स’ को 1993 में बताया था, ‘कुछ गलतफहमी हुई है। मैंने कभी भी सलमान को बॉडी बिल्डर नहीं कहा। मैंने राकेश जी से बस इतना कहा था कि मुझे ये बॉडी बिल्डिंग टाइप रोल समझ नहीं आता। मैंने इससे पहले कोई एक्शन मूवी नहीं की है। वो एक्शन फिल्म बनाना चाहते थे। उन्होंने मुझे समझाया कि हर एक्शन फिल्, चाहे ‘द लास्ट एक्शन हीरो’ हो, चाहे ‘टर्मिनेटर’ या फिर ‘करण अर्जुन’, सबकी कहानी बुराई के ऊपर अच्छाई की जीत वाली है। मैं मान गया और हमने साथ में फोटो सेशन तिया। लेकिन मैं अचानक नर्वस हो गया और तब ऐसी बात बोल दी। मैं मजाक कर रहा था। मैं कई बार यश जी को गंजा बुड्ढा बोल देता हूं। लेकिन कोई मुझे सीरियसली नहीं लेता। पर ये बॉडी बिल्डिंग वाला जोक गलत पड़ गया।’
‘कुछ भी हो जाए सलमान को दुख नहीं पहुंचाऊंगा’
दरअसल यह बात तब निकली थी जब शाहरुख और सलमान फिल्म ‘करण अर्जुन’ में साथ काम करने वाले थे। शाहरुख ने सलमान को मजाक में बॉडी बिल्डर कह दिया था। शाहरुख और सलमान जब फिल्म के लिए फोटोशूट कर रहे थे तो वह नर्वस हो गए थे। तभी यह बात निकली। शाहरुख ने आगे कहा था, ‘मैंने सलमान को बताया कि अगर मैं इतना मतलबी होता तो सीधा उनके मुंह पर बोलता। प्लीज यार, मैं कभी भी सलमान को दुख नहीं पहुंचा सकता और न ही कभी दुख दूंगा। सलमान और चंकी पांडे की फैमिली ने बॉम्बे में मेरे शुरुआती दिनों में मेरे परिवार का बहुत ख्याल रखा है। सलमान को भी इस बारे में मालूम नहीं होगा क्योंकि वह अपने शूटिंग शेड्यूल में बिजी रहते थे। मेरी वाइफ गौरी हमेशा सलमान की फैमिली के साथ होती हैं और वह अलवीरा की अच्छी दोस्त हैं।’
2008 की वो पार्टी और शाहरुख-सलमान का झगड़ा
सलमान खान और शाहरुख खान ने फिल्मों में लगभग एक साथ ही शुरुआत की थी। नब्बे के दशक में दोनों को कई फिल्मों में साथ काम करने का मौका मिला और वो अच्छे दोस्त बन गए। सलमान और शाहरुख अकसर ही हैंगआउट करते नजर आते। लेकिन 2008 में कटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में कुछ ऐसा हुआ, जिसने शाहरुख और सलमान के बीच दरार पैदा कर दी। कई साल तक दोनों के बीच बोलचाल बंद हो गई। लेकिन कब तक बंद रहती। कुछ साल बाद दोनों का पैचअप हो गया। शाहरुख और सलमान आज फिर दोस्त हैं। उन्होंने साबित कर दिया कि बड़ी से बड़ी मुश्किल भी उनकी दोस्ती तोड़ नहीं सकती।
जब इंडस्ट्री ने छोड़ा शाहरुख का साथ, सलमान ने दिया कंधा
पिछले साल यानी 2021 में जब शाहरुख के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में फंसे तो लगभग इंडस्ट्री के सभी लोगों ने उनसे कन्नी काट ली थी। लेकिन सलमान ने उनका साथ नहीं छोड़ा। शाहरुख ने एक बार एक शो में बताया था कि वह अगर कभी मुसीबत में हुए तो सलमान हैं जो अच्छे और बुरे वक्त में न सिर्फ उनके साथ खड़े रहेंगे बल्कि उनके बच्चों को भी देखेंगे। तब सलमान ने कहा था कि हां, वह बिल्कुल उनके साथ हैं। शाहरुख उस समय भावुक हो गए थे और सलमान ने आगे बढ़कर शाहरुख को गले लगा लिया था।
आर्यन की गिरफ्तारी के वक्त शाहरुख के साथ खड़े रहे सलमान
सलमान ने अपनी सच्ची दोस्ती और इस वादे का सबूत आर्यन की गिरफ्तारी के समय दिया। दोस्त शाहरुख खान को यूं मुसीबत में देख सलमान से रहा नहीं गया और वह शाहरुख के पास पहुंच गए। आज के समय में ऐसी दोस्ती बहुत ही कम देखने को मिलती है। कहावत है कि मुश्किल वक्त में ही सच्चे दोस्त और सच्चे रिश्तों की पहचान होती है। और सलमान, शाहरुख का ऐसा ही सच्चा रिश्ता है, जो लाख तूफान झेलने के बाद भी उनके साथ अडिग खड़ा है और हौसला दे रहा है कि तू घबरा मत, मैं हूं ना।