एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में यह वायरस फैलता है। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से और खासकर उसके साथ लंबे समय तक साथ रहने पर यह वायरस फैलता है। यह संक्रमित व्यक्ति के दूषित कपड़ों के माध्यम से भी फैल सकता है।
बताया जा रहा है कि मंकीपॉक्स के इस मरीज ने हिमाचल प्रदेश के मनाली में एक स्टैग पार्टी में हिस्सा लिया था। स्टैग पार्टी को बैचलर पार्टी के नाम से भी जाना जाता है। बैचलर पार्टी का नाम सुनते ही दोस्त उत्साहित हो जाते हैं। शादी से पहले से दूल्हे के दोस्तों की ओर से पार्टी की जाती है इसे बैचलर पार्टी कहते हैं। शादी तय हो जाने के बाद शादी से पहले दोस्त बिना किसी रोक टोक के यह पार्टी करते हैं। भारत में स्टैग पार्टी का नाम कम चलन में है।
कई लोग यह भी सोच रहे होंगे कि स्टैग पार्टी और बैचलर पार्टी में क्या कोई अंतर भी होता है। दोनों वास्तव में एक ही चीज से मतलब रखते हैं, एक ‘प्री-वेडिंग पार्टी। अलग- अलग जगहों पर अलग शब्दों का प्रयोग किया जाता है। अमेरिका में प्री-वेडिंग पार्टी को बैचलर पार्टी कहते हैं और आयरलैंड और यूके में इसे स्टैग पार्टी कहते हैं।
यूके और ऑस्ट्रेलिया में स्टैग नाइट, स्टैग पार्टी का खासा चलन है। ऑस्ट्रेलिया में आमतौर पर वीकेंड में इस तरह की पार्टी अरेंज होती है। ऑस्ट्रेलिया, यूके में इस तरह की पार्टी में दोस्त पब में मिलते हैं और शराब पीते हैं हालांकि इसमें ड्रग्स नहीं होता। स्टैग पार्टी में केवल लड़के शामिल होते हैं।
मंकीपॉक्स में आमतौर पर बुखार, सिरदर्द, तीन सप्ताह तक चकत्ते, गले में खराश, खांसी और फफोले होते हैं। लक्षणों में घाव शामिल हैं, जो आमतौर पर बुखार की शुरुआत के एक से तीन दिनों के भीतर शुरू होते हैं, लगभग दो से चार सप्ताह तक रहते हैं।
WHO के महानिदेशक ने इस बीमारी को आपातकाल घोषित करते हुए कहा था कि फिलहाल, यह एक ऐसा प्रकोप है जो पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुषों के बीच केंद्रित है, विशेष रूप से उन लोगों में जो कई लोगों के साथ यौन संबंध रखते हैं।