यदि आप भी ऐसे किसी काम में दिलचस्पी रखते हैं तो सजावट का यह व्यवसाय आपके लिए बंपर कमाई लेकर आ सकता है
रंजीता पठारे, बेंगलुरु
जब हम किसी शादी, बर्थडे पार्टी या अन्य किसी कार्यक्रम में जाते हैं तो आजकल की नई-नई सजावट मन मोह लेती है. बड़े पार्टी हॉल से लेकर घर के एक छोटे से कमरे में भी सजावट की जा रही है. फूलों की सजावट हो, या लाईट ही या फिर गुब्बारों से की हुई सजावट सभी की मांग अब तेजी से बढ़ती जा रही है. यदि आप भी ऐसे किसी काम में दिलचस्पी रखते हैं तो सजावट का यह व्यवसाय आपके लिए बंपर कमाई लेकर आ सकता है.
एक-दो घंटे के काम में हजारों की कमाई
आजकल सजावट के लिए ऑनलाइन कई वेंडर्स मिल जाते हैं. जो रूम डेकोर, घर डेकोर, हॉल डेकोर जैसे छोटे स्तर पर काम करते हैं. वहीँ कई वेंडर्स ऐसे भी हैं जो छोटे और बड़े सभी प्रकार के प्रोजेक्ट्स लेते हैं. यदि आप भी बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. इसमें आपके पास कई विकल्प रहते हैं. इस व्यवसाय में घर के एक कमरे या एक छोटे से हॉल की सजावट के लिए ही 4-5 हजार चार्ज किये जाते हैं. जिसे अनुभव होने के बाद आप दो-तीन घंटों में पूरा कर सकते हैं.
किस बिजनेस पर फोकस
सजावट का कारोबार बहुत व्यापक है. बड़े स्तर पर काम शुरू करने के लिए आपके पास बड़ी टीम और बड़ा इन्वेस्टमेंट होना चाहिए. वहीं यदि कोई चाहे तो मात्र 10 हजार निवेश करके भी काम शुरू किया जा सकता है. आप चाहे तो अपनी सजावट की दुकान खोल सकते हैं. या फिर ऑनलाइन एक वेबसाइट बनाकर भी काम की शुरुआत की जा सकती है. हर सीजन में किसी न किसी प्रकार से सजावट की आवश्यकता होती ही है. अब तो हर जगह इसकी मांग बढ़ती जा रही है. आप चाहे तो केवल शादी के सीजन में ही डेकोरेशन का काम शुरू कर सकते हैं. ऐसे में एक ही सीजन में आप साल भर की कमाई कर सकते हैं.
आवश्यक सामग्री
डेकोरेशन के काम की शुरुआत के लिए आपको बहुत सी चीजों की आवश्यकता होगी. चाहे काम बड़े स्तर पर हो या छोटे स्तर पर आपको सजावट की कुछ चीजे तो लेनी ही पड़ेगी, जो आपके बिजनेस के लिए जरुरी हो. जैसे यदि आप छोटे स्तर पर काम शुरू कर रहे हैं तो घरों में और पार्टी हॉल को सजाने के काम ले सकते हैं.
किन सामान की जरूरत?
इसमें आपको कुछ आर्टिफिशियल फूल, गुब्बारे फुलाने की मशीन, गुब्बारे, ताजे फूलों के लिए किसी किसान या दूसरे वेंडर से पहचान, जैसी चीजों की आवश्यकता होगी. वहीँ बड़े स्तर पर काम करने के लिए आपको सजावट के बड़े सामानों की आवश्यकता होगी. शादी के प्रोजेक्ट्स के लिए भी कई सारी चीजों की आवश्यकता होगी. यदि आप बड़ा निवेश नहीं करना चाह रहे हैं तो घर बैठे भी सजावट के छोटे कामों से आपको लाखों का प्रॉफिट मिल सकता है.
किसी बड़े पार्टी हॉल की सजावट के लिए आपको –
- रंग-बिरंगे फूल, पत्ते
- लाइट्स
- गुलदस्ते
- लेड मोटिफ लाईट
- ट्री लाईट
- एलईडी लाइट्स
- सनमाइका
- मेज
- सोफे
- सोफे-मेज के कवर
कितनी जगह की आवश्यकता है
आपके काम का स्तर छोटा हो या बड़ा आपको जमीन की आवश्यकता तो होगी ही. आप चाहे तो शुरुआत अपने घर के किसी कमरे से भी कर सकते हैं. लेकिन बड़े प्रोजेक्ट के लिए आपको ज्यादा जमीन की आवश्कता होगी. इसके लिए आप या तो जमीन खरीद सकते हैं या फिर किराए पर ले सकते हैं. आप अपनी दुकान भी खोल सकते हैं. जहाँ डेकोरेशन के सामान रखे जाए. वहीँ गोडाउन में सजावट के अन्य बड़े सामान रखे जा सकते हैं.
कितना करना होगा निवेश
काम के स्तर के अनुसार निवेश भी कम या ज्यादा हो सकता है. केवल फूल, गुब्बारों से डेकोरेशन के व्यापार की शुरुआत 10 से 12 हजार रुपए में की जा सकती है. इसके अलावा थोड़े बड़े पार्टी हॉल या थोड़ी बड़ी पार्टियों की सजावट के व्यापार की शुरुआत 60 से 70 हजार में की जा सकती है. वहीँ शादियों या उसी स्तर की पार्टी जैसे कार्यक्रमों की सजावट के व्यापार के लिए आपको कम से कम पांच से सात लाख रुपए का निवेश करना होगा.
मार्केटिंग कैसे करें
किसी भी काम की तरक्की में अच्छी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी की आवश्यकता होती है. अब सोशल मीडिया का ज़माना है. जिसके जरिये कई लोग मार्केटिंग करके अपने व्यापार की नई बुलंदियों पर पहुंचा रहे है. सजावट के व्यवसाय के लिए भी सोशल मीडिया पर इस्तेमाल किया जा सकता है. फेसबुक, इन्स्टाग्राम के जरिये भी मार्केटिंग की जा सकती है.
इसके साथ ही आप अपने काम के बैनर-पोस्टर लगा सकते हैं, अपनी दूकान के बाहर बड़ा बैनर लगा सकते हैं. इसके अलावा अपने शॉप के कार्ड बांटकर और जहाँ भी काम कर रहे हैं वहां अपने काम का बड़ा बैनर लगाकर भी प्रमोशन किया जा सकता है. सजावट का काम ऐसा है, जिसे आपको अपने प्रतिद्वंदियों के बेहतर करके देना होगा. यदि ग्राहक आपके काम से संतुष्ट होंगे तो वे भी आपके प्रमोशन में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.
समय से साथ बदलते रहें
इस काम में आपको ग्राहकों की मांग के अनुरूप बदलना होगा. कुछ सालों पहले तक सजावट बहुत अलग हुआ करती थी. लेकिन अब तो ग्राहकों की मांग रहती है कि ताजे और अनोखे फूलों से ही डेकोरेशन किया जाए. इसलिए मांग के अनुसार नई सामग्री को अपने कलेक्शन में शामिल करना सही फैसला साबित हो सकता है.
कितना मुनाफ़ा होगा
एक बार निवेश करने के बाद इस व्यवसाय में आप कई गुना मुनाफ़ा कमा सकते हैं. शादियों के सीजन में ही सजावट वालों की इतनी ज्यादा कमाई हो जाती है कि साल भर में काम नहीं करें तो भी चल जाए. शादी के पहले और बाद में कई कार्यक्रम होते हैं, जैसे संगीत, हल्दी, मेहंदी जिसमें अब यूनिक डेकोरेशन की मांग रहती है. ऐसे में आपके पास लाभ कमाने का व्यापार मौका है. बस आपको अन्य लोगों से कुछ लग और अच्छा सोचना होगा और ग्राहकों की मांग के अनुसार ही काम करना होगा.