ये कहानी Latheef Kolath की है. वो पुलिस में थे, करियर भी काफ़ी अच्छा चल रहा था, प्रमोशन भी मिले. उनकी वर्दी में अभी और स्टार्स भी जुड़ सकते थे मगर उन्होंने 42 साल की उम्र में सब कुछ छोड़ने का फ़ैसला किया. उन्होंने ज़िंदगी की दूसरी पारी खेती के साथ शुरू की.
मलप्पुरम के Edappal के रहने वाले कोलथ ने दिल्ली पुलिस में नौकरी की और उसके बाद साल 2011 में CRPF की नौकरी भी छोड़ दी.कोलथ ने महज़ 19 साल की उम्र में डिफ़ेन्स में नौकरी शुरू कर दी थी. न्यू इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के अनुसार, आज कोलथ 51 साल के हो चुके हैं. उन्हें अपने फ़ैसले पर कोई पछतावा नहीं है. आज वो किसानी और पशु पालन कर बहुत ख़ुश हैं.
EPS
उन्होंने कहा, “स्वेच्छा से रिटायरमेंट लेना मुश्किल फ़ैसला था. मगर मैंने फ़ैसला कर लिया था और आज मैं अपने इस फ़ैसले से खुश भी हूं. मैंने एक बात सीखी है कि खेती से आपको कभी निराशा नहीं होगी. कोरोना काल में इसका अनुभव हो गया है. कोरोना की वजह से मेरी खेती से आने वाली इनकम प्रभावित नहीं हुई.”
रिपोर्ट के अनुसार, कोलथ साल 2011 में चार एकड़ ज़मीन पर खेती कर रहे थे और आज वो 90 एकड़ पर फ़सल उगा रहे हैं. उन्होंने कहा, “ठीक से प्रयास करने से हम प्रति एकड़ 15 हज़ार का मुनाफ़ा कमा सकते हैं. मैंने 85 एकड़ ज़मीन पट्टे पर ली है.”
Representative Image
उन्हें राज्य की और से बेस्ट फ़ार्मर का अवॉर्ड भी मिल चुका है. कोलथ वाकई में कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं.