सरकारी नौकरी को हमेशा से प्राथमिकता दी जाती रही है. इसे पाने के लिए लोग दिन रात एक कर देते हैं. कड़ी मेहनत के बावजूद बहुत से लोगों को सरकारी नौकरी नसीब नहीं होती. ऐसे में ये सुनना कि किसी ने लगी-लगाई सरकारी नौकरी छोड़ कर बागवानी शुरू कर दी, हैरान करने वाली बात होगी. हालांकि ये सच है, एक महिला ने ऐसा ही कुछ कर के सभी को हैरान कर दिया है.
सरकारी नौकरी छोड़ शुरू की बागवानी
झारखंड के बोकारो की रहने वाली रेशमा रंजन ने बागवानी के लिए अपनी अच्छी-खासी सरकारी नौकरी छोड़ दी. हालांकि अपने मन का करने का उनका ये फैसला गलत नहीं था. वह अब एक जानी-मानी गार्डनिंग एक्सपर्ट हैं. YouTube और सोशल मीडिया के जरिए वो पौधों और बागवानी के बारे में लोगों को जानकारी देती हैं. एक हिट यूट्यूब चैनल स्थापित करने के बाद उन्होंने अपना खुद का गार्डनिंग बिजनेस शुरू कर दिया. अपने चैनल और ई-कॉमर्स की वेबसाइट से आज वो लाखों रुपये कमा रही हैं.
गार्डनिंग को बना लिया अपनी दुनिया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्लांट ब्रीडिंग जेनेटिक्स में मास्टर डिग्री प्राप्त करने के बाद उन्होंने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से स्नातक की डिग्री भी पूरी की. पढ़ाई पूरी करने के उन्हें सरकारी नौकरी भी मिली लेकिन वह इससे संतुष्ट नहीं थीं. बागवानी उनके लिए सबकुछ था और उन्हें लगा कि नौकरी में वह बंध कर रह जाएंगी जबकि उनके पास करने को बहुत कुछ है. इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़ बागवानी पर ध्यान दिया. उन्होंने टेरेस और किचन गार्डनिंग को अपनी दुनिया बनाया.
शुरू किया यूट्यूब चैनल
2016 में रेशमा ने पहली बार “नेचर इन पॉट” नामक एक YouTube चैनल शुरू किया, जहां वह यूजर्स को ये बताती थीं कि टेरारियम और पौधों को कैसे मैनेज करें. वीडियोज पर आने वाले कमेंट्स से उन्हें पता चला कि ज्यादातर लोग अपने पेड़-पौधों को स्वस्थ रखना चाहते हैं. यहां उन्होंने एक अलग चैनल बनाने का मन बना लिया, जिससे लोगों की मदद की जा सके. उन्होंने Prakriti’s Garden नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया.
उनकी मेहनत उस समय रंग लाई जब उनके गुलाब के फूल लगाने का एक वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद उनका चैनल धीरे धीरे लोकप्रिय होने लगा. आज उनके YouTube चैनल पर 1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. सोशल मीडिया चैनलों पर भी उनके हजारों फॉलोअर्स हैं.
रेशमा ने अपने घर में 2000 से अधिक गमलों में पौधे लगाए हुए हैं. वह इनकी देखभाल में कोई कमी नहीं छोड़ती हैं. इसके साथ ही अपने चैनल के जरिए वह लोगों को हरियाली और प्रकृति से जोड़ने का काम भी कर रही हैं.