आज के समय में पढ़ाई खत्म करने के बाद युवाओं की ख्वाहिश अच्छी जॉब और मोटी सैलरी हासिल कर लग्जरियस लाइफ जीने की होती है. खेती-किसानी इनकी लिस्ट में शायद ही होती है. इस दौर में एक ऐसा भी इंसान है, जिसने खेती को अपना करियर बनाया और देखते ही देखते लखपति बन गया. यह कहानी युवा किसान दलजीत सिंह की है, जोकि पाकिस्तान की सीमा से सटे तरनतारन जिले में ब्लाक गंडीविंड के गांव हरबंसपुरा के रहने वाले हैं.
Dainikjagran
दलजीत अपने इलाके में मशरूम की खेती के लिए मशहूर हैं. 1999 में दलजीत ने एक शेड डालकर मशरूम की खेती शुरू की थी. दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक आज वो मशरूम की खेती से 5-6 महीने में 13 से 14 लाख रुपए की कमाई रहे हैं. मशरूम की खेती को लाभकारी कारोबार बनाने के लिए दलजीत कृषि विभाग ने सम्मानित किए जा चुके हैं. वह अब युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं. लोग उनके सीखने के लिए आते हैं.
representational picture
दलजीत की कहानी इस बात का प्रतीक है कि कोई भी काम छोटा-बड़ा नहीं होता. इंसान की मेहनत उसे छोड़ा और बड़ा बनाती है.