हिमाचल के कई हिस्सों से ट्रक चोरी मामले में गिरफ्तार दो लोगों को धर्मशाला पुलिस से हमीरपुर पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की है। हमीरपुर के बाईपास मार्ग से भी रातोंरात एक ट्रक चोरी हुआ था, जिसे इन्हीं शातिरों ने चुराया था। पूछताछ के दौरान कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। हैरत की बात है कि शातिरों ने ट्रक को बिना चाबी के ही स्टार्ट कर लिया था। स्टार्ट करने के बाद ट्रकों को रातोंरात लुधियाना पहुंचा दिया जाता था। लुधियाना में पहले ही कबाडिय़ा पूरी तैयारी की साथ रहता था तथा ट्रक के पहुंचते ही इसके पुर्जे-पुर्जे अलग कर दिए जाते थे। पूरी प्लांनिंग के साथ इस काम को अंजाम दिया जाता था। हमीरपुर के बाइपास मार्ग से चोरी हुआ ट्रक बिना चाबी के ही शातिरों ने रात के समय स्टार्ट कर दिया था तथा इसे रातोंरात लुधियाना पहुंचा दिया गया।
यहां पहले ही कबाडिय़ा पूरी तैयारी में बैठा था जिसने ट्रक को काटकर कई हिस्सों में बदल दिया। हमीरपुर पुलिस ने धर्मशाला पुलिस से अपने कब्जे में लिए गए दोनों अरोपियों से एक सप्ताह तक पूछताछ करने के बाद इन्हें फिर धर्मशाला पुलिस के हवाले कर दिया है। जाहिर है कि हिमाचल प्रदेश के कई जिलों से ट्रक व टिप्पर चोरी के मामले सामने आए हैं। हमीरपुर के बाइपास मार्ग से भी रात को सड़क किनारे खड़े ट्रक को रातोंरात चुरा लिया गया था। बद्दी से चोरी हुई ट्रक की लोकेशन लुधियाना में ट्रेस होने के बाद ट्रक चोरी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ था। पुलिस थाना प्रभारी हमीरपुर निर्मल सिंह का कहना है कि ट्रक चोरी मामले में संलिप्त दोनों आरोपियों को धर्मशाला पुलिस के हवाले से हमीरपुर पुलिस ने अपनी हिरास्त में लिया था। एक सप्ताह तक इनसे पूछताछ करने के बाद इन्हें फिर से धर्मशाला पुलिस को सौंप दिया गया है।