प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने स्टूडेंटस से प्रतिदिन एक लीटर पानी बचाने की अपील की

प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने स्टूडेंटस से प्रतिदिन एक लीटर पानी बचाने की अपील की

(विपन शर्मा)-प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने स्टूडेंटस से प्रतिदिन एक लीटर पानी बचाने की अपील की है। धर्मशाला कालेज के ऑडिटोरियम में सेव वाटर पर लेक्चर देने पहुंचे अविनाश राय खन्ना ने कहा कि जैसे कि कहा जाता है कि अगला विश्व युद्ध पानी के लिए होगा, ऐसे में हम पानी बचाकर इस युद्ध को स्थगित कर सकते हैं। धर्मशाला कालेज में 6500 स्टूडेंटस और 100 टीचर्स हैं, ऐसे में सभी 1-1 लीटर पानी बचाएं तो कितनी बचत होगी।

मंडी में भाजयुमो की रैली में आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर खन्ना ने कहा कि इस कार्यक्रम में देश भर के 40 साल से कम आयु वर्ग के युवा एक लाख की संख्या में पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि हर बूथ से 20 कार्यकर्ताओं को मंडी ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि बूथ चाहे कमजोर हो या स्ट्रांग हर बूथ की आगामी चुनाव में अहम भूमिका रहेगी।

प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी घोषित करने को लेकर अविनाश राय खन्ना ने कहा कि चुनाव संगठन लड़ता है, टिकट आवंटन की निर्धारित प्रक्रिया होती है, वो प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी।
विपक्ष द्वारा प्रदेश सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों पर खन्ना का कहना है कि जिनके पास कुछ करने को नहीं, उनका काम ही आरोप लगाना होता है। भाजपा सरकार में किसी से अन्याय नहीं होगा, भाजपा सब अच्छा ही करेगी।