प्रदेश के रोजगार कार्यालयों का जल्द ही डिजीटलाइजेशन किया जाएगा। इसके लिए श्रम एवं रोजगार विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। रोजगार कार्यालयों का डिजीटलाइजेशन होने से लोगों को पंजीकरण करवाने के लिए रोजगार कार्यालय जाने आवश्यकता नहीं पड़ेगी। रोजगार कार्यालयों के डिजीटलाइजेशन से लोग विभाग वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकेंगेे। इसके लिए विभाग की ओर से एक सॉफ्टवेयर भी तैयार किया जा रहा है। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आवेदक घर बैठे ही ऑनलाईन प्रमाण पत्र अपलोड करने के बाद ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकेंगे। इसके अलावा रोजगार विभाग की ओर से रोजगार कार्यालयों में ऑनालाइन आवेदन के लिए बोनाफाइड प्रमाण पत्र को यूनिक आईडी से अपलोड किया जाएगा। रोजगार विभाग द्वारा ऑनालाइन आवेदन के लिए सॉफ्टवेयर को डिजिटल लॉकर से भी लिंक किया जाएगा, जिससे आवेदक आसानी से अपने प्रमाण पत्र अपलोड करके कुछ मिनटों में ही आसानी से अपना पंजीकरण करवा सकेंगे। श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा सॉफ्टवेयर तैयार करने के बाद जल्द ही एक मोबाइल ऐप भी लांच की जाएगी।
इस मोबाइल ऐप के जरिए आवेदक मोबाइल पर भी ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे। प्रदेश के रोजगार कार्यालयों का डिजीटलाइजेशन करने को लेकर मुख्य सचिव से बात चल रही है। उधर, श्रम एवं रोजगार आयुक्त आशीष सिंघमार का कहना है कि प्रदेश के रोजगार कार्यालयों का जल्द ही डिजीटलाइजेशन किया जाएगा। इससे आवेदक घर बैठे ही पंजीकरण करवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए एक सॉफ्टवेयर भी तैयार किया जा रहा है। इस सॉफ्टवेयर को डिजिटल लॉकर से भी लिंक किया जाएगा, जिससे आवेदक अपने प्रमाण पत्र आसानी से अपलोड कर सकेंगे। श्रम एवं रोजगार आयुक्त आशीष सिंघमार ने बताया कि इसके लिए जल्द ही एक मोबाइल ऐप भी लांच की जाएगी। (एचडीएम)