हिमाचल प्रदेश के दाड़लाघाट की अंबुजा व बिलासपुर की एसीसी सीमेंट कंपनी का विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। फैक्ट्री के बंद होने से 2 करोड़ के करीब रोजाना नुकसान हो रहा है। सरकार की कंपनी प्रबंधन व ट्रक ऑपरेटरों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन बेनतीजा रही है।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सीमेंट विवाद में वार्तालाप चल रहा है। सरकार ने बैठक में अडानी समूह को कहा था कि सरकार को बिना बताए कंपनी बंद की गई, उन्हें स्थानीय लोगों की भावनाओं की कद्र करनी होगी।
हर्षवर्धन ने कहा कि बुधवार को बिलासपुर के विधायक त्रिलोक जमवाल को हस्तक्षेप करने को कहा गया है। यह राजनीतिक मसला नहीं है। सीएम अभी दिल्ली में है। 26 जनवरी के बाद सीएम इस पर वार्तालाप करेंगे। अगर जल्द बात नहीं सुलझेगी तो सरकार कानूनी रास्ता अपनाने पर भी विचार करेगी।