हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की राज्य स्तरीय आम सभा रा. व. मा. कन्या पाठशाला चंबा में श्री विरेंद्र चौहन राज्य अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की राज्य स्तरीय आम सभा रा. व. मा. कन्या पाठशाला चंबा में श्री विरेंद्र चौहन राज्य अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई

आज दिनांक 8 अक्तूबर 2022 को हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की राज्य स्तरीय आम सभा रा. व. मा. कन्या पाठशाला चंबा में विरेंद्र चौहन राज्य अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई जिसमे राज्य अध्य्क्ष विरेंद्र चौहान, मुख्य संरक्षक अरुण गुलेरिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, राज्य अध्यक्ष महिला विंग कविता विजलवान,उपाधयक्ष गोविंदर पठानिया, पान चंद ठाकुर, रिपन परमार,जिला प्रधानों में मंडी से तिलक नायक, कुल्लू से यश पाल शर्मा, हमीरपुर से राजेश गौतम, चंबा से हरी प्रसाद, शिमला से दलीप सिंह, ऊना से रणजीत सिंह, कांगड़ा से गोविंदर पठानिया आदि ने अपने विचार रखे। इनके साथ ही चंबा से सुरेन्द्र मोहन जी राज्य उपाध्यक्ष, जिला महासचीव सतिंदर राणा, राजेश प्रसाद,भवन वर्मा,यशपाल,विशाल,सुरजीत आदि ने भाग लिया।
सदन में सर्वसहमति से पारित किया गया कि तीन साल का जो संघ का आय व्यय का व्योरा रखा गया वो सही व दुरस्त है हाउस में ध्वनि मत से पारित किया गया।
संघ की राज्य कार्यकारिणी का 3 वर्ष का कार्यकाल 10 नवंबर 2022 को खत्म हो रहा है और क्रोना काल को देखते हुए तथा संघ के आपसी झगड़ों की वजह से वह विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संघ के चुनाव करवाने संभव नहीं है जिस वजह से वर्तमान कार्यकारिणी के कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ाने हेतु सदन में ध्वनिमत से प्रस्ताव पास किया।
सदन में निर्णय लिया गया कि जो पांच निलंबित एवं निष्क्रिय पदाधिकारी निकाले गए हैं जिनोहने फर्जी हस्ताक्षर करके दस्तावेज लगाकर संवैधानिक चुने हुए राज्य प्रधान विरेंद्र चौहान को पद हटाने का दुसाहस किया था सदन ने उनके तीन साल के निलंबन को जायज ठहराया और स्वीकृति प्रदान की साथ ही उनके स्थान पर नए पदाधिकारियों का चयन किया गया जिसमे राज्य महासचिव पद पर जिला मंडी से मनोज कुमार शर्मा, वितसचिव कुल्लू से सुनील शर्मा, चंबा से पंकज कुमार को चीफ प्रेस सेक्रेटरी, जिला शिमला के खाली हुए प्रधान के पद पर दलीप शर्मा को कार्यकरी प्रधान चुना गया तथा शिक्षकों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा एवं अगली रणनीति पर अलग अलग विचार रखें गए । साथ ही हाउस में पारित किया कि जल्द ही सरकार व विभाग के समक्ष चल रही लंबित मांगो पर संगर्ष तेज किया जायेगा मांगो में सबसे पहले वोट फार ओ पी एस, 2016 के बाद नियुक्त प्रधानाचायों को एकमुश्त छूट देकर नियमित किया जाए, मंहगाई भत्ता जो कि 7% पेंडिग है को जल्द जारी किया जाए, एरियर की दुसरी किस्त भी जल्द दी जाए, शास्त्री व भाषा अध्यापक को टी जी टी पदनाम लाभ सहित प्रदान किया जाए व आर एंड पी नियम अधिसूचित करना,100 छात्रों की संखया वार जो मिडिल स्कूलों में कला अध्यापक व शारीरिक शिक्षक के पदों को खतम करने के लिए लगाई गई है उसे समाप्त किया जाए क्योंकि 100 छात्रों की संख्या किसी भी मिडिल स्कूल में नहीं है, 4/9/14, पे स्केल की वेतन विसंगतियों को दूर किया जाए, राइडर को हटाया जाए, कंप्यूटर, एस एम सी, पी टी ए, पैरा व आउटसोर्स शिक्षक को सरकार धोखे में न रखे बल्कि उनके लिए स्थाई व सपस्ट नीति बनाई जाए ।