30 अक्तूबर से 02 नवम्बर तक पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव

30 अक्तूबर से 02 नवम्बर तक पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव

लवी मेला और जनजातीय महोत्सव के नाम से मनाए जाने वाला मेला इस बार भी एक नए रुप में मनाया जा रहा है।
जिले के समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण और भावी पीढ़ी के लिए इसे जिंदा रखने के साथ-साथ यहां के प्रतिभावान कलाकारों को सार्थक मंच प्रदान करने का प्रयास इस मंच के द्वारा दिया जाता रहा है ।उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव का आयोजन 30 अक्तूबर से 02 नवम्बर तक पुलिस मैदान रिकांगपिओ में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा तथा इस दौरान स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसी कडी में 01 नवम्बर को आईटीबीपी मैदान में एक मेगा नाटी आयोजित की जाएगी जिसमें हजारों महिलाए भाग लेंगी।
उन्होंने बताया कि किन्नौर महोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और प्रतिदिन सायं स्टार नाइट का आयोजन भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, जिला की समृ़द्ध संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु लोक संगीत व वाद्य यंत्र प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किन्नौर महोत्सव में विभिन्न खेल गतिविधियों और मिस्टर किन्नौर प्रतियोगिता सहित महिला वर्ग का स्टेट लेवल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का भी आयोजन किया जाएगा।
एक बार राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव के अंतिम दिन हिमाचल पुलिस के हारमर्नी ऑफ पाइन्स के कलाकार भी धमाल मचाएंगे।