आईटीआई सोलन में मंगलवार से राज्य स्तरीय पुरुष सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें प्रदेश भर के सभी जिलों से आईटीआई की टीमें भाग ले रही है विशेषकर आईटीआई सोलन में एथलेटिक्स और सांस्कृतिक प्रतियोगिता को लेकर यह कार्यक्रम करवाया जा रहा है।
मंगलवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने आईटीआई सोलन पहुंचकर इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया उन्होंने कहा कि खेलकूद छात्र जीवन में होना जरूरी है जहां पढ़ाई के साथ युवा आगे बढ़ रहे हैं वही जीवन में खेलकूद का होना बेहद जरूरी है।
शांडिल ने कहा कि जहां खेलकूद से युवा आगे बढ़ रहे हैं वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से छात्र जीवन में व्यक्तित्व का निखार आता है जीवन में मधुरता आने के साथ-साथ छात्रों को पर्सनैलिटी डेवलपमेंट का भी मौका मिलता है,उन्होंने कहा कि साल भर इस तरह की प्रतियोगिताएं शैक्षणिक संस्थानों में चली रहनी चाहिए ताकि युवा पढ़ाई के साथ-साथ इन गतिविधियों की तरह अपना ध्यान बढ़ा सकें।